LPG Cylinder Latest Price: लोकसभा चुनाव के बीच मई महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 रुपये की कटौती (LPG Price Cut) की है। इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपये हो गई है। देशभर में नई कीमत आज (1 मई) से लागू हो गई हैं।
पिछले महीने भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर में कटौती की थी और दाम एक अप्रैल को 30.50 रुपये घटाए गए थे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इससे पहले मार्च में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 जनवरी को कीमत में 1.5 रुपये की मामूली कमी की गई थी।
LPG Cylinder Latest Price: खुशखबरी, फिर सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें क्या है लेटेस्ट रेट
- यह भी पढ़ें : iPhone 16 : लॉन्च से पहले ही आई iPhone 16 की डेशिंग फोटोज, मिल सकती है बड़ी स्क्रीन और जबरदस्त फीचर्स
सिलेंडर के लेटेस्ट रेट
कीमतों में कमी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1745.50 रुपये हो गया है। यह पहले 1764.50 रुपये था। कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 1859 रुपये हो गई है। पहले यह 1879 रुपये में मिल रहा है। यहां दाम 20 रुपये कम हुए हैं।
इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपये हो गई है। इससे पहले यह 1717.50 रुपये थी। सभी महानहरों में चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अभी भी सबसे महंगा मिल रहा है। यहां 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1911 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1,930 रुपये थी।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में फिर नहीं हुआ बदलाव
गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटल या रेस्तरां पर व्यावसायिक इस्तेमाल में होता है। ऐसे में इसकी कीमत घटने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है। वहीं दूसरी ओर घरों की रसोई में यूज होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
Source – Internet
- यह भी पढ़ें : Viral Video : फैशन के इस दौर में नाखून पर बनाई ‘चाय छन्नी’, लोग बोले- कौन पीएगा ये जहरीली चाय
- यह भी पढ़ें : Funny Essay On Mela: छात्र ने मेले पर लिखा कुछ ऐसा निबंध, देखकर लोग बोले- आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।