Betul Samachar : श्री मेंहदीपुर बालाजी भक्त मंडल समिति बैतूल द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आज 23 अप्रैल को सायं 5 बजे कोठी बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने से मेंहदीपुर बालाजी महाराज नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी महाराज का स्वर्ण आभा वाला महाभारत कालीन रथ बन चुका है, जिसे मुम्बई और बैतूल के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है।
रथ में विशेष नक्काशी तथा रंग रोगन का कार्य किया गया है। समिति द्वारा शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं भक्तों की सुविधा को देखते हुए श्री मेंहदीपुर बालाजी के रथ के रस्सों की लंबाई दो सौ फिट की गई है। बालाजी के रथ को महिला एवं पुरूष अलग-अलग रस्सों से खीचेंगे। यात्रा प्रतिवर्षानुसार श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड स्कूल से निकलकर गंज के बड़ी माता मंदिर पर समाप्त होगी।
Betul Samachar : स्वर्ण रथ पर आज नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्री मेंहदीपुर बालाजी
अयोध्या के रामलला, बाहुबली हनुमानजी बढ़ायेंगे रथयात्रा की शोभा
समिति के निहार दीक्षित ने बताया कि इस बार रथयात्रा में अयोध्या के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में विराजित रामलला की रामनवमीं में श्रृंगार वाली मूर्ति की प्रतिकृति रथयात्रा की शोभा बढ़ायेगी, वहीं एक बड़े वाहन पर बाहुबली हनुमानजी अपनी वानर सेना के साथ रहेंगे।
समिति के हरीश गावंड़े ने बताया कि श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की रथ यात्रा में समिति द्वारा रथ यात्रा में बालाजी के भजनों की विशेष प्रस्तुती देने के लिए बैतूल के प्रसिद्ध न्यू विजय बैंड तथा न्यू भारत बैंड को लगवाया गया है। जिसमें बैतूल तथा नागपुर के कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे, वहीं विशेष लाईटिंग की व्यवस्था की गई हैं और बालाजी डीजे भी अपनी विशेष प्रस्तुती देंगे।
2 क्विंटल बूंदी के प्रसाद का लगेगा भोग, बंटेगी महाप्रसादी
श्री मेंहदीपुर बालाजी हनुमान जी के बाल रूप में विराजित है जिस कारण हनुमान जी महाराज को लड्डू का भोग अतिप्रिय हैं, जिस कारण श्री मेंहदीपुर बालाजी दौसा राजस्थान के मंदिर में बूंदी का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस वर्ष समिति द्वारा 2 क्विंटल बूंदी का प्रसाद, 11 प्रकार के मीठे लड्डू, हलवा का महाभोग चढ़ाया जायेगा तथा 101 कचौड़ी का भोग भी बालाजी महाराज को अर्पित किया जाएगा जो यात्रा मार्ग पर भक्तों को वितरित किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : PM kisan 17th Installment: किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएगी 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक
चांदी के छत्र, हनुमान जी के चरण रहेंगे आकर्षण का केंद्र
श्री मेंहदीपुर बालाजी भक्त मंडल समिति के सदस्य ईश्वराज बारस्कर ने बताया कि समिति द्वारा श्री बालाजी महाराज के श्री चरणों में चांदी के चरण समर्पित किये जाएंगे। समिति द्वारा कलकत्ता पश्चिम बंगाल के कारीगरों से करीब 1 किलो वजनी चांदी के चरणों का निर्माण करवाया गया हैं। स्वर्णिम आभा वाले रथ में चांदी के छत्र तथा चरण समर्पित किए जाएंगे।
पांच जगह होगी महाआरती, मिलेंगे पवित्र जल के छींटे (Betul Samachar)
श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की महाआरती का आयोजन पांच स्थानों पर किया जा रहा है। पहली महाआरती श्री हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने, दूसरी महाआरती दीक्षित निवास थाना रोड पर, तीसरी महाआरती लल्ली चौक, चौथी महाआरती बिजासनी माता मंदिर पर तथा पांचवी महाआरती यात्रा समाप्त होने पर माता मंदिर गंज पेेट्रोल पंप पर की जाएगी। आरती के बाद बालाजी महाराज के पवित्र छीटें दिये जाएंगे।
- यह भी पढ़ें : MP Board 5th, 8th Result 2024 : आज जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
बालाजी को श्रद्धालु लगायेंगे अर्जियां
श्री मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर में भक्त अपनी अर्जी एक छोटे से कोरे लाल कपड़े में दस रूपये के सिक्के 11 चावल के दाने के साथ एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखकर चढ़ाते है वहीं बैतूल में निकल रही बालाजी के रथ में भक्त अपनी अर्जी लगा सकते है।
प्रतिवर्षानुसार समिति द्वारा श्रद्धालुगण द्वारा लगाई गई अर्जियां श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान के दरबार में पहुंचाई जाती है जो भक्त स्वयं भगवान बालाजी महाराज राजस्थान के मंदिर में नहीं जा पाते है वह रथयात्रा में अपनी मनोकामना की अर्जी लगाकार भेंट करते है।
- यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2024: आज हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूरी
- यह भी पढ़ें : MP Board Result 2024: एमपी में 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं नतीजे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।