skip to content

Funny Essay On Mela: छात्र ने मेले पर लिखा कुछ ऐसा निबंध, देखकर लोग बोले- आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा

Published on:

Funny Essay On Mela: छात्र ने मेले पर लिखा कुछ ऐसा निबंध, देखकर लोग बोले- आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Funny Essay On Mela: कई बार बच्चे परीक्षा में अपनी आंसर शीट पर ऐसे-ऐसे जवाब लिखकर आते हैं, जिन्हें पढ़कर टीचर भी अपना सिर पकड़ लेते हैं। बहुत सारे छात्र आंसर के बीच में गाने की लाइन लिखकर आ जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की अजीबोगरीब उत्तर वाली आंसर शीट वायरल होत रहती हैं।

इन दिनों भी एक ऐसी ही आंसर शीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी अपना सिर पीट लेंगे। दरअसल छात्र ने मेले पर निबंध लिखा है, जिसे पढ़कर टीचर भी हैरान रह गई। इस आंसर शीट की तस्वीर भूमिका राजपूत नाम की एक टीचर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है, जिसके बाद अब ये जमकर वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं छात्र की कमाल की क्रिएटिविटी।

Funny Essay On Mela: छात्र ने मेले पर लिखा कुछ ऐसा निबंध, देखकर लोग बोले- आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा

देखें वीडियो…

यूजर्स बोले- ये तो मंझा हुआ लगता है

शेयर होने के कुछ समय बाद ये पोस्ट वायरल होने लगा और मेले पर लिखे इस मजेदार निबंध को पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। साथ ही यूजर्स का कहना है कि, ये स्टूडेंट नहीं बल्कि सोशल मीडिया का स्टार लगता है। एक यूजर ने लिखा, ‘आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा।’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा कोई बच्चा नहीं लिख सकता, कोई सोशल मीडिया स्टार लगता है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment