skip to content

Betul News: मुलताई में कुत्‍तों का आतंक, लोगों ने कई बार सौंपा ज्ञापन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

By Ankit

Published on:

Betul News: मुलताई में कुत्‍तों का आतंक, लोगों ने कई बार सौंपा ज्ञापन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: मुलताई के विभिन्न वार्डों में कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हो गए हैं। पिछले कई महीनों से लोग नगर पालिका से कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक नगर पालिका ने कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया है।

हर वार्ड में सैकड़ों की संख्या में कुत्ते हैं, जिसे छोटे बच्चों सहित बुजुर्गों को खतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी नगर पालिका को पत्र लिखकर कुत्तों पर नकेल कसने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Betul News: मुलताई में कुत्‍तों का आतंक, लोगों ने कई बार सौंपा ज्ञापन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

नेहरू वार्ड में कुत्ते झुंड में बाहर निकल रहे हैं और और लोगों पर हमला कर रहे हैं। कुत्तों की नसबंदी के लिए भी नगर पालिका कोई अभियान नहीं चल रही है, इससे भी कुत्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नेहरू वार्ड के गजनी साहू, रोहित साहू सहित अन्य लोगों ने बताया कि वार्ड की हर गली में कुत्तों का आतंक है. छोटे बच्चे जैसी बाहर निकलते हैं, कुत्ते उन पर भोकने लग जाते हैं।

मटन मार्केट का क्षेत्र होने कारण इस क्षेत्र में कुत्ते को ज्यादा ही संख्या में है। वार्डवासियों ने कई बार नगर पालिका को आवेदन सौंप कर कुत्तों को पकड़ने की मांग की है, लेकिन अभी तक नगर पालिका ने कोई अभियान शुरू नहीं किया है।

अधिकारियों के समक्ष रखी समस्या

नगर पालिका के सभापति और नेहरू वार्ड के पार्षद रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने यह समस्या नगर पालिका के अधिकारियों के समक्ष रखी है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा। इधर नगर पालिका के सीएमओ आरके इवनाती का कहना है कि वह नियमानुसार कुत्तों की नसबंदी का अभियान शुरू कराएंगे।

Leave a Comment