skip to content

Anand Mahindra Post On Upsc Topper: आनंद महिंद्रा ने यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सराहना करते हुए X पर लिखा – 12वीं फेल के बाद…

By Ankit

Published on:

Anand Mahindra Post On Upsc Topper: आनंद महिंद्रा ने यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सराहना करते हुए X पर लिखा - 12वीं फेल के बाद...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Anand Mahindra Post On Upsc Topper: यूपीएससी ने हाल ही में टॉपर्स की सूची के साथ यूपीएससी सीएसई परिणाम 2023 घोषित किया है। इस साल, आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी सीएसई 2023 में पहली रैंक हासिल की है। सोशल मीडिया पर सभी यूपीएससी टॉपर्स के लिए सराहना और शुभकामनाएं दी गईं। पीएम मोदी से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है।

अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सराहना की है। उन्होंने एक्स पर श्रीवास्तव का एक वीडियो साझा किया

आनंद महिंद्रा ने अब इस साल यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स खासकर टॉपर की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट में उन्होंने इंडिया टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की जिंदगी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपने X हैंडल @anandmahindra पर लिखा है- 12वीं फेल देखने के बाद मैं यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले लोगों से प्रभावित हो गया हूं। खासकर जो पहला रैंक लाया हो..

आगे आनंद महिंद्रा ने लिखा है- खैर मैं आश्चर्यचकित रह गया हूं। आपको बधाई आदित्य। आप और आपके जैसे कई लोग हमारे देश को आगे बढ़ने के लिए एक बड़ी छलांग लगाने में सक्षम बनाएंगे।

Anand Mahindra Post On Upsc Topper: आनंद महिंद्रा ने यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव की सराहना करते हुए X पर लिखा – 12वीं फेल के बाद…

आनंद महिंद्रा ने किया बॉलीवुड फिल्म 12th फेल का जिक्र

जाहिर तौर पर आनंद महिंद्रा ने पिछले साल आई बॉलीवुड फिल्म 12th फेल का जिक्र किया। दरअसल सिनेमाप्रेमियों के बीच ये फिल्म अच्छी चर्चा का विषय बनी थी। इसमें एक आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की कहानी है जो बेतहाशा गरीबी से लड़कर आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे और 12वीं कक्षा में एक बार फेल होकर भी इस मुकाम तक पहुंच पाए थे।

इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है और फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला है। मूवी के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।

https://twitter.com/anandmahindra/status/1781669243194347920?

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment