Crime News: गोवंश को एक साथ बांधकर मारते पीटते महाराष्ट्र ले जा रहे पिता और पुत्र को साईखेड़ा पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही गोवंश को बरामद कर गौशाला भिजवाया है।
सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया गौवंश को पैदल ले जाने की सूचना मिली थी। बुधवार टीम के साथ ग्राम सोनोरा पुलिया के पास पंहुचे, इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल और उसके साथ दूसरा व्यक्ति बाइक चलाते हुए गोवंश को एक-दूसरे के गले से रस्सी बांधकर भूखे प्यासी हालत में लकड़ी से क्रूरता पूर्वक मारते पीटते हुए ले जाते हुए मिले।
Crime News: गोवंश की तस्करी कर रहे 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को देखकर गोवंश को पैदल हांकने वाला युवक नदी तरफ भाग गया। वहीं बाइक पर सवार व्यक्ति को रोककर उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कुंवरलाल पिता बारिकराम साकरे (56) निवासी ग्राम हिवरखेड थाना मोर्शी जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया, साथ ही भाग गया युवक उसका पुत्र गणेश साकरे होना बताया और दोनों ने गोवंश को महाराष्ट्र ले जाने की जानकारी दी।
आरोपी कुंवरलाल साकरे के पास से 7 नग गोवंश और बाइक (एम एच 27 डी डी 9894) जब्त कर गोवंश को ग्राम पारसडोह की गौशाला पंहुचाया है।
वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी कुंवरलाल और गणेश के खिलाफ म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, म.प्र, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 11 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(क) के तहत केस दर्ज किया है।