Wedding Viral Video: आजकल शादी के हर मोमेंट को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन के घरवाले तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं। प्री-वेडिंग फोटोशूट से लेकर स्टेज पर एंट्री और विदाई तक के लिए नए-नए आइडिया अपनाए जाते हैं। वरमाला में भी लोग कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। ऐसा ही शादी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हा और दुल्हन की स्टेज पर एंट्री देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
Wedding Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की ऐसी एंट्री पहले कहीं नहीं देखी होगी, देखते ही लोग बोले- भाई का ये बी।टेक फाइनल ईयर प्रोजेक्ट है
गजब है दूल्हा-दुल्हन की एंट्री
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपने भी वरमाला के लिए ऐसी एंट्री पहले नहीं देखी होगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन को डिजाइन वाले एक छोटे से सेटअप पर खड़ा कर दिया जाता है। जो एक ट्रैक से अटैच होता है। दूल्हा-दुल्हन इसी पर खड़े हो जाते हैं और फिर इस सेटअप को मशीन से चलाया जाता है। इस तरह दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आकर एकसाथ स्टेज पर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद पीछे लगा डिजाइन दिल के आकार का बन जाता है।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @razz_chandan_50 पर शेयर किया गया है। वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है। किसी ने लिखा कि ये तो बिल्कुल दो दिल मिल रहे हैं वाला है। तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा भाई का ये बी।टेक फाइनल ईयर प्रोजेक्ट है। अन्य यूज़र्स ने लिखा कि उन्हें अपनी शादी में बस यही सेटअप चाहिए।
- यह भी पढ़ें : Redmi Note 13 5G: रेडमी के इस फोन पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर, 120W चार्जर के साथ होंगी मिनटों में चार्जिंग
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद, आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।