Sas-Damad ki Shadi | सोशल मीडिया का जमाना है भैया, यहां कब-क्या देखने को मिल जाए आप जरा भी नहीं सोच सकते। चाहे इंस्टाग्राम की रील्स हो या फिर यूट्यूब शार्टस। यहां पर मोबाइल पर उंगली चलाते हुए स्क्राल कर हम लोग रोज सैकड़ों वीडियो देख डालते है।
लेकिन इनमें से कुछेक वीडियो ऐसे होते है, जो हमें हैरान तो करते ही है, हमें हमेशा याद भी रहते है। हम उस वीडियो को दोस्तों को बताते हैं और शेयर भी करते हैं। इस तरह का एक वीडियो आज हमने इंस्टाग्राम पर देखा। वीडियो देखने के बाद हम तो शॉक्ड ही रह गए। दरअसल, वीडियो में एक सास की उसके दामाद से ही शादी करा दी जाती है। यह शादी भी खुद ससुर पूरे गांव के सामने करवाता है।
Sas-Damad ki Shadi | जब दामाद से ही प्यार कर बैठी तो सुसर ने पूरे गांव के सामने करा दी शादी, देखें वीडियो
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: मेरी चोटी पर है हरियाली, तन है मगर सफेद, आता हूं मैं खाने के काम, बताओ मेरा भेद!
क्या हैं वीडियो में…
यह वायरल वीडियो बिहार के बांका का बताया जा रहा है। वीडियो ने सबके होश उड़ा दिए हैं। यहां एक दामाद को उसकी सास से ही प्यार हो गया। उसने सबके सामने सास की मांग भरी और शादी कर ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में आप ये भी देखेंगे कि खुद ससुर को भनक लगी को उसने खुद दोनों की शादी करा दी।
- यह भी पढ़ें : Time Traveling: अद्भुत चमत्कार! बॉर्डर पार करते ही लड़की 2024 से सीधे 2081 में पहुंची, देख आप भी चौंक जाएंगे
यहां देखिए वीडियो :
twitter.com/gharkekalesh/status/1784532760625119421
ससुर ने ही करा दी सास-दामाद की शादी (Sas-Damad ki Shadi)
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दामाद और सास लोगों की भीड़ के बीच खड़े हैं। उसका ससुर भी भीड़ में मौजूद है। शुरुआत में पता नहीं चलता कि वहां क्या होने वाला है। लेकिन धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती है और पता चलता है कि खुद सुसर दोनों की शादी करा रहा है। आप देखेंगे कि लोगों की भीड़ के बीच दामाद ने अपनी सास की मांग में सिंदूर भरा और उससे विवाह कर लिया। इस दौरान भीड़ हल्ला भी मचाती दिख रही है।
साथ ही भीड़ में एक महिला आवाज भी लगा रही है कि इसका वीडियो बनाओ। मालूम होता है कि उन्हीं में से किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
- यह भी पढ़ें : Bargad Ke Ped Ke Upay: नौकरी-व्यापार में चाहते हैं तरक्की, तो करें यह बरगद के पेड़ के चमत्कारी उपाय, होगा हर समस्या का समाधान
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: बबली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, जब भी…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।