अनुराग सोनी झल्लार
Pradeep Mishra In Betul: केरपानी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा | देखें वीडियो विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज सोमवार को केरपानी के हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने दर्शन कर प्रसाद प्राप्त किया। लगभग 8 से 10 मिनट तक मंदिर परिसर में रहकर वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
Pradeep Mishra In Betul: केरपानी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे पंडित प्रदीप मिश्रा | देखें वीडियो
पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि वह बैतूल परतवाड़ा मार्ग से परतवाड़ा में शिव पुराण कथा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह केरपानी स्थित हनुमान मंदिर में रुके और यहां दर्शन किए। पंडित प्रदीप मिश्रा के केरपानी में पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- यह भी पढ़ें : New Swift 2024: युवाओं का दिल धड़काने आ रही नई स्विफ्ट, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, मात्र इतने से करें बुकिंग
- यह भी पढ़ें : Accident News: मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम दुनावा के पास एक बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर, गंभीर घायल हुआ बुजुर्ग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।