Betul Crime News: बैतूल। बैतूल बाजार थाना अंतर्गत ग्राम बघोली में किसान कांग्रेस अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने और उसके परिवार ने पड़ोसी को जमीनी विवाद में बोलेरो से कुचलना की कोशिश की और चाकू से हमला किया। घायल परिवार जिला अस्पताल में आकर भर्ती हुआ है।
वहीं पूरे मामले में बैतूल बाजार पुलिस काउंटर केस बनाने की तैयारी कर रही है। मामला बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा है। रमेश गायकवाड़ के ऊपर पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में घर आक्रोश देखा जा रहा है। बोलेरो वाहन से कुचलना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।