skip to content

Betul News: जमीन विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप, बी.एस.सी. के छात्र ने थाने में की शिकायत

By Ankit

Published on:

Betul News: जमीन विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप, बी.एस.सी. के छात्र ने थाने में की शिकायत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल। जिले के भैंसदेही तहसील के बोरगांव निवासी एक बी.एस.सी. अंतिम वर्ष के छात्र ने आरोप लगाया है कि उसे बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा झूठे और गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। पीड़ित छात्र ने भैंसदेही थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अनावेदकगण बोन्द्रया कापसे, धीरज कापसे और भूमला कापसे द्वारा उसे और उसके परिवार को अखबारों में झूठी खबरें छपवाकर बदनाम किया जा रहा है।

साथ ही गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं। छात्र का कहना है कि यदि भूमि अनावेदकगण की होती तो वे कानूनी रास्ता अपनाते, लेकिन बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए छात्र ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

छात्र के अनुसार, उसके नाम से खसरा नंबर 31, 32, 65/1, कुल रकबा 9.203 हेक्टेयर और खसरा नंबर 70/1, 143/2 कुल रकबा 3.202 हेक्टेयर भूमि दर्ज है। अनावेदकगण इस भूमि को अपनी बताते हुए अखबारों में झूठे आरोप लगाकर खबरें प्रकाशित करवा रहे हैं।

यह खबरें व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल हो गई हैं, जिससे उसकी और उसके परिवार की छवि समाज और गांव में खराब हो गई है। छात्र का कहना है कि यदि उक्त भूमि वास्तव में अनावेदकगण की होती तो वे निश्चित ही राजस्व न्यायालय में भूमि अपने नाम दर्ज कराने की कार्रवाई करते, लेकिन ऐसा न करके वे मात्र उसे बदनाम करने और परेशान करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। अनावेदकगण द्वारा उसके और उसके परिवार के खिलाफ गांव में गाली-गलौच की जाती है और जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं।

पीड़ित छात्र ने पुलिस से अनुरोध किया है कि अनावेदकगण के खिलाफ उसकी छवि खराब करने और जान से मारने की धमकी देने के कारण उचित प्रकरण दर्ज कर दाण्डिक कार्रवाई की जाए। साथ ही, उसने अपील की है कि अनावेदकगण को यह निर्देश दिया जाए कि वे अपनी दावा की हुई भूमि पर अपने नाम दर्ज कराने के लिए राजस्व न्यायालय में कार्रवाई करें और झूठे आरोपों से उसे बदनाम करना बंद करें। इस मामले को लेकर छात्र और उसका परिवार बेहद परेशान हैं। प्रशासन और पुलिस से इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave a Comment