Viral Video : आज का दौर फैशन का दौर है। हर कुछ दिनों में मार्केट में आपको नया फैशन देखने को मिल ही जाएगा। और यह फैशन सिर्फ कपड़ों तक ही सीमित नहीं है बल्कि सजावट, मेकअप, बाल आदि में भी फैशन चलता है और समय के मुताबिक बदलता भी रहता है।
लेकिन हैरानी तब हुई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखा जिसमें नाखून का अनोखा फैशन देखने को मिला। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ समय तक तो समझ में ही नहीं आया कि ये क्या है इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद चाय के शौकीन, चाय पीना ही बंद कर देंगे। चाय छानने की नई तकनीक को देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
Viral Video : फैशन के इस दौर में नाखून पर बनाई ‘चाय छन्नी’, लोग बोले- कौन पीएगा ये जहरीली चाय
- यह भी पढ़ें : IPS Success Story: 14 साल की उम्र में शादी, 18 में 2 बच्चे, तीन बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, मेहनत के दम पर बन गई IPS
देखें वीडियो
View this post on Instagram
चाय छानने की नई तकनीक
नेल आर्टिस्ट ने ऐसा नेल एक्सटेंशन बनाया है, जिसके आगे एक छन्नी लगी हुई है। नाखून के बीच में गड्ढा बना है, उसके अंदर जाली लगी है। उससे जब चाय छानी जा रही है, तो चाय की पत्ती उसमें जमा हो जा रही है और चाय नाखून से बाहर निकलकर पेपर कप में गिर जा रही है। वैसे देखे जाए तो ये काफी दिमाग लगाकर बनाया गया होगा, पर ऐसा अजीबोगरीब आइडिया आना भी हैरानी की बात है।
वीडियो हो रहा है वायरल (Viral Video)
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ सच्ची-सच्ची बताना ये वाली चाय कौन-कौन पीना चाहेगा।’ वहीं एक ने कहा कि छन्नी सोच रही होगी कि उसका काम भी छीन लिया गया। एक ने कहा- कितने तेजस्वी लोग हैं।
- यह भी पढ़ें : Ranveer Singh: ‘राक्षस’ में नजर आएंगे रणवीर सिंह, पर्दे पर दिखेगा खूंखार अवतार!
- यह भी पढ़ें : Elephant Plays Football Video: मैदान में मस्ती भरे अंदाज में फुटबाल खेल रहा था गजराज, लोग बोले – इसके आगे तो खिलाड़ी भी फेल…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।