Accident News: बैतूल जिले के मुलताई में महाकाल ढाबे के पास सोमवार सुबह 11.30 बजे दो बाइक की आमने सामने से भिड़ंत में एक सीआरपीएफ जवान सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद निजी वाहन से और संजीवनी 108 से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार कोल्हया निवासी बालाराम उईके (30) मालेगांव सीआरपीएफ में पदस्थ है। सोमवार को वह कमलेश उईके के साथ मुलताई आ रहा था। वहीं विनोद सिंह चौहान अपनी पत्नी बाली चौहान के साथ खाटू श्याम् मंदिर जा रहा था।
Accident News: मुलताई में महाकाल ढाबे के पास हादसा, दो बाइक की भिड़ंत 4 लोग घायल
इसी दौरान महाकाल ढाबे के पास बाइक की भिड़ंत हो गई, जिसमें बालाराम उईके को सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोट आई। वहीं उसके साथ बैठे कमलेश भी घायल हो गया। दुर्घटना में विनोद सिंह चौहान और उसकी पत्नि बाली को भी गंभीर चोट आई है।
चारों घायलों को इलाज के लिए मुलताई अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीआरपीएफ जवान बालाराम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: मोटर चालू करते ही युवती को लगा करंट, मौत
- यह भी पढ़ें : Betul News: पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है, पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान, फादर्स डे पर पिताओं का भव्य सम्मान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।