लोकल समाचार

युवक से मिलने जा रही महिला से नाबालिग प्रेमी ने संबंध बनाकर की हत्या, तिहरे प्रेम प्रसंग में गई जान

Betul News: Minor lover murdered a woman who was going to meet a young man after having sex with her, life was lost in a triple love affair

Join WhatsApp group

Betul News: युवक से मिलने जा रही महिला से नाबालिग प्रेमी ने संबंध बनाकर की हत्या, तिहरे प्रेम प्रसंग में गई जान, बैतूल कोतवाली के सोना घाटी क्षेत्र में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर किया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज किया था।

जांच के दौरान पता चला कि महिला का तिहरा प्रेम प्रसंग था। वह रात में प्रेमी युवक से मिलने जा रही थी। इसी दौरान नाबालिक प्रेमी ने उसे देख लिया और धमकाकर शारीरिक संबंध बनाएं और विवाद कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में शामिल नाबालिग और उसके नाबालिग मित्र को गिरफ्तार कर लिया हैं।

अर्धनग्न अवस्था में मिला था शव

कोतवाली थाना क्षेत्र में 18 मार्च की सुबह सतपुड़ा पब्लिक वेली स्कूल के सामने खाली खेत में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिला था, जिसकी सूचना हंड्रेड डायल को मिली थी। पुलिस की विवेचना में मृतक महिला का नाम पुष्पा रामकली पति गणेश उइके निवासी सोनाघाटी पाया गया।

Betul News: युवक से मिलने जा रही महिला से नाबालिग प्रेमी ने संबंध बनाकर की हत्या, तिहरे प्रेम प्रसंग में गई जान

युवक से मिलने जा रही महिला से नाबालिग प्रेमी ने संबंध बनाकर की हत्या, तिहरे प्रेम प्रसंग में गई जान

प्रेमी से मिलने जाते समय हुआ विवाद

गिरफ्तार किए गए नाबालिग ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च की रात सवा ग्यारह बजे के करीब मृतिका रामकली अपने प्रेमी चांदू मिस्त्री से मोबाइल पर बात करते हुए मिलने जा रही थी। इसी दौरान वह ग्राउंड में बैठकर शराब पी रहा था, तभी महिला और उसके बीच कहा सुनी हुई और उसने महिला को धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना।

इसके बाद पुनः नाबालिग के साथ मृतिका का उसके प्रेमी चांदू मिस्त्री को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान नाबालिग ने शराब की बॉटल तोडकर मृतिका के गले में वार कर हत्या कर दीl जिसके बाद आरोपी बालक ने अपने एक साथी बालक को बुलाया और घटना के सबूत मिटाने का प्रयास किया था।

दोनों विधि विरूध्द बालकों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर कोर्ट में पेश किया है। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी शालिनी परस्ते, कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया, उनि दिनेश कुमरे, उनि आबिद सलाहकार एफएसएल अधिकारी, सउनि जगदीश रैकवार, सउनि दिल सिंहदार, सउनि साहिल यादव पीआर.आर. 238 कामता प्रसाद, पीआर आर 393 निर्माता, आर. 132 नवनीत वर्मा थाना ट्रैफिक, रक्षक 650 मुन्ना भाई, रक्षक 432 दुर्गेश वर्मा संरक्षक 102 दिनेश धुर्वे, आर. 347 विष्णु चौहान, रक्षक 227 राजकुमार, आर. 56 नितिन चौहान एवं रक्षक 369 शिव कुमार थाना बैतूल बाजार, रक्षक 581 अनिरुद्ध यादव थाना गंज, (रक्षक राजेंद्र धाडसे, बलराम राजपूत, दीपकेंद्र साय सेल), की विशेष भूमिका रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker