Ram Navami : बैतूल। रामनवमी पर्व पर सनातन हिन्दू समाज व रघुवंशी समाज के संयुक्त तत्वाधान में आज 17 अप्रैल को ऐतिहासिक बाइक और कार रैली निकाली जाएगी। हनुमान मंदिर, महाकाल मन्दिर न्यू बैतूल ग्राउंड से रैली का शुभारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि इस बार अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के बनने की खुशी में समस्त सनातन हिंदू राम भक्तों के द्वारा भारत वर्ष में इस बार रामनवमी बहुत ही विशेष रूप मनाई जा रही है।
बैतूल जिले में भी अनेकों झांकियां अनेकों शोभायात्रा निकलेगी। न्यू बैतूल ग्राउंड कोठी बाजार हनुमान मन्दिर, महाकाल मंदिर थाना रोड से ठीक 4:30 बजे प्रभु श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा बाईक रैली निकलेगी।
Ram Navami : रामनवमी पर्व पर आज शहर में निकलेगी भव्य बाइक रैली
यात्रा हनुमान मंदिर से लल्ली चौक होते हुए बस स्टैंड, अस्पताल चौक, नेहरू पार्क, कारगिल चौक से बैतूल गंज के मैकेनिक चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए दिलबहार चौक, आटो रिक्शा तांगा चौक, एचडीएफसी बैंक चौक, जेएच कॉलेज चौक से कोठी बाजार, गणेश चौक होते हुए शाम 7 से 8 बजे के बीच इस भव्य शोभा यात्रा का समापन हनुमान मंदिर न्यू बैतूल ग्राउंड पर होगा।
संगठन ने अधिक से अधिक संख्या में धर्म प्रेमियों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया। बता दें कि अयोध्या धाम में मन्दिर निर्माण होने के बाद पहली रामनवमी अत्यंत ही धूमधाम से समूचे भारत वर्ष में मनाई जा रही हैं। सनातन हिन्दू समाज व रघुवंशी समाज ने रामनवमी के दिन ठीक 4.30 बजे न्यू बैतूल ग्राउंड हनुमान मन्दिर पहुंचने का आग्रह किया है।
- यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA Hike के बाद HRA की बारी, होगा फायदा ही फायदा
- यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Latest Price: LPG ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब हर महीना मिलेगी बंपर सब्सिडी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।