iPhone 16 : ऐपल की iPhone 16 सीरीज का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी नई आईफोन सीरीज को इसी साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में ऐपल चार नए हैंडसेट- iPhone 16, iPhone 16 Plus, आईफोन 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ऑफर करने वाली है। बता दें, अपकमिंग आईफोन 16 में ‘Capture Button’ दिया जा सकता है, जो फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। आइए जानते हैं कैसी होगी अपकमिंग आईफोन 16 की डिस्प्ले-डिजाइन।
लॉन्च से पहले ही आई आईफोन 16 की डेशिंग फोटोज, मिल सकती है बड़ी स्क्रीन और जबरदस्त फीचर्स
iPhone 16 Design
Sonny Dickson द्वारा शेयर किए गए लीक हुए मॉडल के अनुसार, आईफोन 16 सीरीज में इस बार स्क्रीन साइज़ को लेकर थोड़ा बदलाव हो सकता है। लीक के मुताबिक, प्रो मॉडल्स यानी आईफोन 16 Pro और Pro Max में पिछले मॉडल्स से बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। आईफोन 16 Pro में 6.1 इंच की जगह 6.3 इंच और आईफोन 16 Pro Max में 6.7 इंच की जगह 6.9 इंच का डिस्प्ले आ सकता है। वहीं, रेगुलर मॉडल्स यानी आईफोन 16 और आईफोन 16 Plus में पिछले साल वाले ही स्क्रीन साइज़ रहने की संभावना है।
iPhone 16 बैटरी और कैमरा
आगामी प्रो मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम लेंस, बेहतर कम रोशनी वाली फोटोग्राफी के लिए 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और प्रो मैक्स में हाइब्रिड लेंस के साथ एक नया 48MP का वाइड एंगल कैमरा मिलने की उम्मीद है। आईफोन 16 सीरीज के हैंडसेट में बेहतर बैटरी तकनीक और तेज़ 40W वायर्ड चार्जिंग के समर्थन के साथ बैटरी जीवन को बढ़ाया जा सकता है। प्रो मॉडल में कंपनी 3,355mAh क्षमता वाली पुनः डिजाइन की गई बैटरी दे सकती है।
iPhone 16 में नए कलर ऑप्शंस!
आईफोन 16 में एक और बड़ा बदलाव हो सकता है। ये है एक्शन बटन का जिसे आईफोन 15 Pro मॉडल के साथ पेश किया गया था। ये एक्शन बटन कस्टमाइजेबल है और कैमरा, ChatGPT और जैसे बाकी किसी भी ऐप के लिए शॉर्टकट के रूप में काम करता है। इस महीने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 में नए कलर ऑप्शंस भी मिल सकते हैं।
- यह भी पढ़ें : Viral Video : फैशन के इस दौर में नाखून पर बनाई ‘चाय छन्नी’, लोग बोले- कौन पीएगा ये जहरीली चाय
- यह भी पढ़ें : Funny Essay On Mela: छात्र ने मेले पर लिखा कुछ ऐसा निबंध, देखकर लोग बोले- आगे जाकर पक्का यूट्यूबर बनेगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।