Accident News: बैतूल के पाढर इलाके के जूना बोरगांव में युवक की करंट से मौत हो गई। वह डैम पर पानी की मोटर चालू करने गया था, जहां वह बिजली की चपेट में आ गया। जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक उमेश दयाराम धुर्वे (18) गुरुवार देर शाम खेत पर सिंचाई के लिए गया था। यहां डैम में सिंचाई की मोटर से पानी लेकर सिंचाई की जाती है। युवक मोटर चालू कर डैम के पास पानी जांचने गया था, जहां उसे करंट लगा।
Accident News: मोटर चालू करते समय युवक को लगा करंट, मौत
उसकी भाभी भी साथ थी, उन्होंने उमेश को गिरते देखा तो वह भागते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो उमेश वहां बेहोश पड़ा था। उसकी सांसें चल रही थीं। परिजन उसे उठाकर जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: दो बाइक की आपस में टक्कर से एक की मौत
- यह भी पढ़ें : Betul Crime : कुंए में मिला सर हाथ कटे युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।