skip to content

Betul News: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्‍या की आंशका

Published on:

Betul News: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्‍या की आंशका

Join WhatsApp group

Betul News: बैतूल जिले में ग्राम झापल बंजारीढाना के हरीराम सिलाटे ने अपने भाई शिव सिलाटे की संदिग्ध मौत के मामले में एसपी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। हरी राम ने बताया कि मृतक शिव सिलाटे 22 जुलाई की रात अपने भतीजे रितेश के साथ ससुराल जाने के लिए निकला था। शिव सिलाटे की लाश संदिग्ध स्थिति में जामुन नाले में मिली। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्या को सड़क दुर्घटना बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।

हरीराम सिलाटे के अनुसार, 22 जुलाई की रात शिव सिलाटे का ससुराल पक्ष के बड़े साले ने फोन कर उन्हें अपने साथ आने के लिए कहा। शिव सिलाटे अपने भतीजे रितेश के साथ दो अलग-अलग गाड़ियों में निकले। रास्ते में शिव सिलाटे ने रितेश को रुकने का कहा और आगे बढ़ गए। जब काफी समय तक वापस नहीं लौटे तो रितेश ने फोन किया। फोन पर शिव सिलाटे की चीख सुनाई दी।

Betul News: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्‍या की आंशका

रितेश ने परिवार और परिचितों को सूचना दी और सभी ने शिव सिलाटे को ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस ने अगली सुबह चिचोली थाने में एक लाश की पहचान करवाई जो शिव सिलाटे की थी। लाश पानी में औंधी पड़ी थी और शिव सिलाटे के चेहरे, होठ, गाल और सिर पर गंभीर चोटें थीं। गमछे से गला घोंटने के निशान भी मिले।

परिजनों का कहना है कि शिव सिलाटे किसी प्रकार के नशे का आदि नहीं था, और पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना बताकर बंद करने की कोशिश कर रही है। शिव सिलाटे का मोबाइल और पर्स भी नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर हत्या को सड़क दुर्घटना में बदलने का प्रयास कर रहे हैं। हरीराम सिलाटे ने एसपी से शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।