skip to content

7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA Hike के बाद HRA की बारी, होगा फायदा ही फायदा

By Ankit

Published on:

7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA Hike के बाद HRA की बारी, होगा फायदा ही फायदा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

7th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 50% कर द‍िया गया है। सरकार ने इसको लेकर मार्च के पहले हफ्ते में ऐलान क‍िया था। देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए इसे 1 जनवरी, 2024 से लागू कर द‍िया गया है। न‍ियमानुसार जब डीए 50% हो जाता है तो हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और कुछ भत्‍तों में भी बदलाव होता है। डीए बढ़ने के बाद अब केंद्रीय कर्मचार‍ियों को दूसरे भत्तों में भी बदलाव का इंतजार है।

7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA Hike के बाद HRA की बारी, होगा फायदा ही फायदा

HRA में बदलाव

डीओपीटी पहले ही भत्तों की सूची जारी कर चुका है। इस महीने डीए में बढ़ोतरी के बाद इसमें संशोधन किया जाएगा। हालांकि, एचआरए में बदलाव को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। अब सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार एचआरए में बदलाव पर अलग से जानकारी देगी। क्योंकि DA 50% तक पहुंच गया है? ऐसे में HRA कितना बढ़ जाएगा? ये एक बड़ा सवाल है।

HRA कितना बढ़ जाएगा ?

सबसे पहले, आइए समझें कि डीए में संशोधन से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के एचआरए पर क्या असर पड़ेगा। लूथरा एंड लूथरा लॉ ऑफिसेज इंडिया के पार्टनर संजीव कुमार कहते हैं, “हाउस रेंट अलाउंस में बदलाव को समझने के लिए, हमें इसके घटकों के साथ इसकी गणना को समझने की जरूरत है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भुगतान किया जाता है।

एचआरए शहर के प्रकार पर निर्भर करता है जिसमें कर्मचारी रहता है।” शहर की कैटेगरी के अनुसार म‍िलने वाला एचआरए इस प्रकार होगा-

1.) X कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 35,000 रुपये का 27% यानी 9,450 रुपये

2.) Y कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 35,000 रुपये का 18% यानी 6,300 रुपये

3.) Z कैटेगरी के शहरों के ल‍िए 35,000 रुपये का 9% यानी 3,150 रुपये

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment