ताजा समाचार

Google New Feature: WhatsApp की कर देगा छुट्टी! Google का नया फीचर, बिना इंटरनेट, नेटवर्क के भी होंगी चैटिंग

Google New Feature: Will cancel WhatsApp! Google's new feature, chatting will be possible even without internet or network

Join WhatsApp group

Google New Feature: Android यूजर्स जल्द बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी अपने स्मार्टफोन से मैसेज भेज सकेंगे। गूगल ऐसे ही कमाल के फीचर पर पिछले कुछ समय से काम कर रहा है। गूगल के इस फीचर को हाल ही में बीटा टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेक कंपनी अपने इस फीचर को सैटेलाइट मैसेजिंग सर्विस के नाम से ला सकती है। इस सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर के आने से यूजर्स बिना किसी एक्टिव मोबाइल नेटवर्क के ही अपने फोन से मैसेज भेज पाएंगे।

क्या है सैटेलाइट मैसेजिंग

इस फीचर में यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा। इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। इसमें दोतरफा मैसेजिंग की जा सकेगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चैटबॉट जेमिनी के एंटीग्रेशन के साथ Google मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है।

WhatsApp को मिलेगी सीधी टक्कर (Google New Feature)

व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान हमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। इंटरनेट न होने की स्थिति में हम WhatsApp पर चैटिंग नहीं कर सकते। ऐसे इलाके जहां नेटवर्क या वाईफाई नहीं है, वहां पर WhatsApp उपयोगी नहीं होता। लेकिन अब Google मार्केट में नया फीचर लेकर आ रहा है।

गूगल का यह सैटेलाइट मैसेंजिंग फिचर्स यूजर को सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। इसमें आपातकालीन सर्विस के साथ ही जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा होगी। इसमें यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी संपर्क साध पाएगा।

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker