MP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे आ गए है और अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के 10वीं-12वीं के छात्रों का भी इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
अब दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 25 अप्रैल तक कभी भी घोषित हो सकता है। रिजल्ट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा जिसके बाद नतीजों का लिंक mpbse.nic.in एवं mpresults.nic.in पर एक्टिव हो जायेगा जहां से आप रोल नंबर एवं एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपने परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे।
MP Board Result 2024: एमपी में 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी हो सकते हैं नतीजे
- यह भी पढ़ें : PM kisan 17th Installment: किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएगी 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच आयोजित हुई थी और बारहवीं के एग्जाम 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित किए गए थे। अब नतीजों की बारी है।
कब जारी होगा रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी हो सकता है। 25 अप्रैल को संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है, हालांकि इससे पहले 22 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने के कायास लगाए जा रहे थे। साल 2023 में 25 मई को बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट (MP Board Result 2024)
- रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘MP Board Class 5th Result 2024’ या ‘MP Board Class 8th Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा।
- आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
- रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
Source – internet
- यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti Upay : इन चमत्कारिक उपायों को करने से संकट और कष्टों से मिलेगी मुक्ति, हर मनोकामना होगी पूरी
- यह भी पढ़ें : UPI Payments Without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, बस करना होगा ये काम
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।