लाइफस्‍टाइल

Hanuman Jayanti 2024: आज हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूरी

Hanuman Jayanti 2024: Chant these mantras today on Hanuman's birth anniversary, every wish will be fulfilled.

Join WhatsApp group

Hanuman Jayanti 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस बार हनुमान जयंती आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जा रही है। अगर आप हनुमान जयंती के मौके पर बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हनुमान जी की पूजा के समय कुछ खास मंत्रों का जाप करें।

इन मंत्रों के जाप से आप पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और घर में किसी प्रकार का कोई संकट नहीं आएगा। घर के मंदिर में विधान से पूजा-अर्चना करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आपके मन को शांति मिलेगी और बजरंगबली का आप पर आशीर्वाद बना रहेगा। इसके अलावा जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिलेगी।

Hanuman Jayanti 2024: आज हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूरी

हनुमान जी के मंत्र (Hanuman Jayanti 2024)

नकारात्मक शक्तियों को दूर करने वाला मंत्र

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।

स्वास्थ्य के लिए मंत्र

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

जीवन के कष्टों से मिलेगी मुक्ति

मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

मनोकामना के लिए मंत्र

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

शत्रु बाधा से मुक्ति पाने के लिए मंत्र

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

विशेष कार्य में सफलता का उपाय

यदि आप कोई कठिन या किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय बजरंग बाण का पाठ करें। कम से कम 5 या फिर 21 बार बजरंग बाण का पाठ करें। बजरंग बाण के प्रभाव से आपका कार्य सफल हो सकता है। हनुमान जी की कृपा से आप संकटों से सुरक्षित रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। लाइफस्‍टाइल (Lifestyle) से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker