ताजा समाचार

LPG Cylinder New Rules : एलपीजी के बदले नियम, एक महीने में दो से अधिक बार लेने पर करना होगा ये काम

LPG Cylinder New Rules: Rules changed for LPG, this work will have to be done if taken more than twice in a month

Join WhatsApp group

LPG Cylinder New Rules : यदि आपने महीने में दो सिलेंडर ले लिए तो तीसरा सिलेंडर आपको नहीं मिलेगा। यानी त्योहार या घर में शादी होने पर रसोई गैस की ज्यादा खपत आपको परेशानी में डाल सकती है। तीसरे सिलेंडर के लिए आपको पड़ोसी के सामने हाथ फैलाना पड़ सकता है या बाजार से ब्लैक में सिलेंडर लेना पड़ेगा। मार्च में कई उपभोक्ताओं के पास तीसरा सिलेंडर न बुक करने का संदेश आया तो वह परेशान हो उठे। अब कई घरों में दूसरा कनेक्शन लेने की तैयारी शुरू हो गई है।

जानिए क्या है नया नियम

इंडियन आयल के जिला नोडल अधिकारी कुमार गौरव ने एलपीजी सिलेंडर कोटे के बारे में बताया कि कई लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल व्यवसाय में करते हैं। जिसे रोकने के लिए ही यह नियम बनाया गया है। यदि किसी के घर में ज्यादा सिलेंडर की आवश्यकता है तो उन्हें एक और कनेक्शन लेना होगा।

LPG Cylinder New Rules : एलपीजी के बदले नियम, एक महीने में दो से अधिक बार लेने पर करना होगा ये काम

दो से अधिक गैस सिलेंडर पाने के लिए करें यह काम

तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर का तो पहले ही कोटा तय कर दिया था। ल में सिर्फ 12 नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर लिए जा सकते हैं। यानी 12 महीने में 12 सिलेंडर ही मिलेंगे। इससे ज्यादा सिलेंडर की जरूरत होने पर तेल कंपनियों ने तीन और सिलेंडर देने का प्रविधान किया है लेकिन इन सिलेंडर के एवज में उपभोक्ता को सब्सिडी नहीं मिलेगी।

बड़ा परिवार है तो दो लेना होंगा कनेक्शन (LPG Cylinder New Rules)

जिन घरों में अधिक सदस्य एक साथ रहते हैं। वहां हर महीने दो सिलेंडर की खपत आम बात होती है। त्यौहार या शादी विवाह होने पर सोई गैस की खपत और भी बढ़ जाती है। महीने में दो सिलेंडर लेने की व्यवस्था से ऐसे परिवार को कम से कम दो कनेक्शन की आवश्यकता होती है, जो लेना ही पड़ेगा कलेक्ट कनेक्शन लेने के आवाज में अतिरिक्त रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker