skip to content

Lok Chunav 2024: बाल कलाकारों ने नाटक और ढोलक वादन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

By Ankit

Published on:

Lok Chunav 2024: बाल कलाकारों ने नाटक और ढोलक वादन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Lok Chunav 2024: बैतूल। माझी नगर, पीपल चौक एवं हमलापुर चौक में बाल कलाकारों ने नाटक और ढोलक वादन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अद्भुत प्रयास किया। उन्होंने एक नाटक का मंचन किया, जिसमें सामाजिक संदेश और निर्वाचकों की जिम्मेदारियों पर ध्यान दिया गया।

नाटक में ढोलक वादन के माध्यम से रोचक कहानी को प्रस्तुत किया गया, जिससे मतदाताओं को समाज के मुद्दों पर गहरा विचार करने का अवसर मिला। बाल कलाकारों ने अपने प्रयासों से लोगों को नेतृत्व की महत्वता और मतदान करने का महत्व समझाया। इस नाटक के माध्यम से, बाल कलाकारों ने लोगों को मतदान की ओर प्रेरित किया।

उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, स्वीप जिला नोडल अधिकारी अक्षत जैन के मार्गदर्शन में वेद विज्ञान महाविद्यापीठ श्री श्री रवि शंकर द्वारा संचालित श्री श्री ज्ञान मंदिर विद्यालय हमलापुर की संस्था प्रमुख जयश्री शाह के नेतृत्व में स्वीप जिला यूथ आइकॉन अभिलाषा बाथरी की प्रेरणा से बाल कलाकार मनीष धुर्वे, हनुमंत कुमरे, दिशा उइके, वंदना, वैष्णवी, संजना सारिका हरने, सारिका लालदेव, करीना, पायल, शेख आकिब, श्वेता, तेहरीन आदि बाल कलाकारों ने ढोलक वादन अभिदीप द्वारा मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन किया। 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को वोट की अहमियत बताते हुए मतदान करने की अपील की गई।

Lok Chunav 2024: बाल कलाकारों ने नाटक और ढोलक वादन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

Lok Chunav 2024: बाल कलाकारों ने नाटक और ढोलक वादन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

महिलाओं, दिव्यांगों के लिए रहेगी सुविधा

बाल कलाकारों ने बताया कि गर्भवती महिला, दिव्यांग नागरिकों को मतदान देने के लिए लंबी लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। मतदान केंद्र पर मतदाता किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस नही करेंगे। राष्ट्र हित में सभी वोट देने अवश्य जाएं। माझी नगर के निवासी नरेश मेहरा ने कहा कि बच्चों ने नाटक बहुत मनोरंजन तरीके से प्रस्तुत कर संदेश दिया है कि सारे काम छोड़ के 7 मई को मतदान करने अवश्य जाए।

उंगली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं हमारी शान

संस्था प्रमुख ने कहा कि उंगली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नहीं हमारी शान है, देश की पहचान है। लोकतंत्र की जान है हमारे विद्यालय के नन्हे, मुन्ने कलाकार सबसे मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जिससे मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा। बच्चे लोकतंत्र की गरिमा और वोट की प्रतिष्ठा इस उम्र से समझ रहे हैं।

स्वीप यूथ आइकॉन ने कहा कि बाल कलाकारों द्वारा किया गया यह अनूठा स्वीप नाटक मतदाता जागरूकता के लिए एक प्रभावी और सराहनीय प्रयास है। यह लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद करेगा और पूर्ण मतदान को बढ़ावा देगा। बाल कलाकारों के इस साहसिक कदम की सराहना की जानी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment