Betul Accident News: मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोही और जौलखेड़ा के बीच एक अज्ञात पिकअप ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों के पैर टूट गए है और सिर में गंभीर चोट आई है। जिन्हें जौलखेड़ा निवासी पिंकू पवार ने अपने वाहन से मुलताई अस्पताल पहुंचाया।
यहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। ग्राम खापा उमरिया निवासी शिवचरण टेकाम (23) और संदीप पुत्र कुंजीलाल (25) शादी में शामिल होने जौलखेड़ा म आए हुए थे। यहां से वापस जाते समय मोही जौलखेड़ा के बीच में एक अज्ञात पिकअप ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
- Also Read: Betul Samachar: कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में की गई तोड़फोड़ का यूथ कांग्रेस ने किया विरोध
इसके चलते वे दोनों गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दोनों रास्ते पर बहुत देर घायल पड़ रहे। इसी दौरान मुलताई आ रहे पिंकू पवार ने दोनों घायल युवकों को देखा और उन्हें मुलताई के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
- Also Read: Betul Crime News: युवती की सरेराह गला रेत कर हत्या, आमला में आईपीएल का सट्टा खेलते एक और गिरफ्तार
बाइक के सामने भैंस आने से तीन घायल
मुलताई-छिंदवाड़ा मार्ग पर बीती देर रात चिकली सोनेगांव के बीच शादी से वापस जा रहे बाइक सवार के सामने अचानक से भैंस आ जाने से वह गिरकर घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया। रमेश पुत्र भोंदू डोले (55) अपने छोटे भाई की पत्नी लक्ष्मी और उनके बेटे अक्षय के साथ पिपरिया शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे।
जहां से वापस दुनावा लौटते समय अचानक से चिखली सोनेगांव के पास उनकी बाइक के सामने तेज रफ्तार में दौड़ते हुए भैंस आ गई और उनसे टकरा गई। इसके चलते वे तीनों गिर कर घायल हो गए, उन्हें 108 एंबुलेंस से मुलताई अस्पताल का कर भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।