skip to content

Betul Accident News: डीजे वाहन से टकराई बाइक, कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे चाचा-भतीजा की मौत

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

source “social media”

Betul Accident News: मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाट पिपरिया में शादी के बाद लड़की लिवाने के लिए आए दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक चाचा और भतीजे बताए जा रहे हैं। इनके नाम शैलेश साकरे और योगेश साकरे जो सोमलापुर के रहने वाले हैं।

यह दोनों अपने अन्य परिजनों के साथ ग्राम घाट पिपरिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे। परिवार में भतीजी की शादी हुई थी, जिसे लिवाने के लिए दोनों आए हुए थे। जहां से कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर निकलने के लिए बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े थे और तभी एक डीजे के वाहन से इनकी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि शैलेश को 1033 एनएचआई एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई अस्पताल पहुंचाते समय उसने भी दम तोड़ दिया। मुलताई अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉ. अभिनव शुक्ला ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया। योगेश केशव को डायल हंड्रेड के माध्यम से मुलताई अस्पताल लाया जा रहा है। जहां पर कल सुबह दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Comment