skip to content

Betul Accident News: आमला-बोरदेही रोड पर हादसा, दो बाइक की आपस में टक्‍कर, दो की मौत, एक घायल

By Ankit

Published on:

Betul Accident News: आमला-बोरदेही रोड पर हादसा, दो बाइक की आपस में टक्‍कर, दो की मौत, एक घायल

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Accident News: आमला-बोरदेही मार्ग स्थित बोरीखुर्द के पास शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे 2 बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। 2 युवकों की जान चली गई। हादसे में एक अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

आमला थाना के एएसआई राममोहन यादव ने बताया कि बोरीखुर्द मार्ग पर रात 10 बजे के करीब दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक पर कचरबोह निवासी अशोक उइके और बुद्ध राम कुमरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Betul Accident News: आमला-बोरदेही रोड पर हादसा, दो बाइक की आपस में टक्‍कर, दो की मौत, एक घायल

Betul Accident News: आमला-बोरदेही रोड पर हादसा, दो बाइक की आपस में टक्‍कर, दो की मौत, एक घायल
Credit – Social Media

हादसे में बाइक सवार 1 अन्य युवक सुरेश कुमरे कचरबोह गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में डॉ द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक उइके बोरदेही में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था, इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के डॉ.राकेश बचले ने दोनों युवकों को यहां मृत घोषित कर दिया गया। हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक की भिड़ंत तेज गति में होने के कारण हुई है। भिड़ंत की आवाज लोगों को दूर तक सुनाई दी। इसके बाद दुर्घटना होने की जानकारी आमला पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी गई। लेकिन समय पर एम्बुलेंस नहीं आने के बाद गम्भीर घायलों को निजी वाहन से आमला अस्पताल भेजा गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment