Betul Ki Khabar : बैतूल। खेडी चौकी के अंतर्गत ग्राम हिवरखेड़ी निवासी बुजुर्ग गोरेलाल पिता कन्हैया यादव ने जेसीबी से मकान को तोड़कर पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने अनावेदक मस्तराम पिता श्यामू यादव, राजाराम पिता श्यामू यादव निवासी हिवरखेड़ी के खिलाफ जेसीबी से मकान तोड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि डायल हंड्रेड को फोन लगाने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने आकर मकान तोड़ने से रोका। इसके बाद से अनावेदक गण लगातार उन्हें पूरा मकान धराशाही करने की धमकी दे रहे हैं।आवेदक ने बताया है कि इस घटना से वह भयभीत हैं, परेशान हैं और आर्थिक रूप से भी मानसिक रूप से भी प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
Betul Ki Khabar : जेसीबी से मकान तोड़कर पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि इस मामले की समीक्षा करते हुए आवेदक की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्यवाही की जाए। आवेदक ने बताया है कि अनावेदक अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। दिलीप पिता जगत सिंह की जेसीबी से 5 मई को रात्रि 9 बजे मकान तोड़ा गया, जिसका छायाचित्र भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है।
- यह भी पढ़ें : CCTV Camera: घर या ऑफिस में चोरी होने की टेंशन खत्म! अब चोर रहेंगे कोसों दूर, CCTV रखेगा हर जगह नजर
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: दो बाइक की आपस में भीषण टक्कर से 1 की मौत, 1 गंभीर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।