C.M. Rise School Betul Bazar : बैतूल। सी.एम. राइज विद्यालय बैतूल-बाजार में वर्ष 2024 में 1 मई से 15 मई तक कुल 12 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाद्य यंत्र संगीत, ड्राइंग एंड पेंटिंग, ऑर्ट एंड क्राफ्ट, इन डोर, आउटडोर गेम्स आदि थीम्स पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है और पूरी एकाग्रता से प्रशिक्षण ले रहे है।
शाला प्रबंधन के द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों का समावेश भी किया गया है। छात्रों द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों को सीखते हुए रिद्म के साथ राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गायन भी सीखा जा रहा है इन डोर गेम्स जैसे चैस, कैरम, टेबल टेनिस के साथ कबड्डी एवं डिफेन्स भी सिखाया जा रहा है। प्राथमिक विभाग के छात्रों को ड्राइंग एंड पेंटिंग के अतिरिक्त पक्षियों के लिए प्लास्टिक के खाली बोतलों से बर्ड-फीडर बनाना, पत्थरों को जोड़कर फाउंटेन बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
C.M. Rise School Betul Bazar : सी.एम. राइज विद्यालय बैतूल बाजार के समर कैम्प में विद्यार्थी वाद्य यंत्रों के साथ सीख रहे ड्राइंग पेंटिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट
ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित करने के लिए बच्चों द्वारा नगर के प्राचीन मंदिरों एवं ऐतिहासिक भवनों का भ्रमण करवाकर उनकी जानकारी एकत्रित करवाई जा रही है। समर कैम्प 2024 में प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त वातावरण, वृक्षारोपण (एक छात्र एक पौधा) प्रदूषण मुक्त पर्यावरण आदि की शपथ दिलाई जा रही है।
समर कैम्प में विद्यार्थी को रोचक गतिविधियों में संलग्न करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण कौशल विकास, सामाजिक जुड़ाव विविधता एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने जैसे उद्देष्यों के लिए योजनाबद्ध किया गया। रचनात्मकता, सृजनशीलता, कला कौशल का विकास करने के लिए यह समय बहुत उपयोगी है।
- यह भी पढ़ें : MNREGA Scheme : मनरेगा योजना में भ्रष्ट्राचार चरम पर, नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
- यह भी पढ़ें : Betul Crime : कुंए में मिला सर हाथ कटे युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।