Betul Accident : मुलताई। दुनावा क्षेत्र के ग्राम जाम में मां बेटे की कुएं में डूबकर मौत होने का मामला सामने आया है। मवेशियों को पानी पिलाने के दौरान दोनों के कुएं में गिरने की संभावना परिजनों ने व्यक्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिता पति दिलीप भादे 35 वर्ष अपने पुत्र महेश 15 वर्ष के साथ सोमवार खेत में काम करने गई थी।
शाम को उसका पति दिलीप जब खेत गया तो उसको पत्नी और बेटा नजर नहीं आए तो उसने आसपास ढूंढा जिसके बाद उसने जब बाजू वाले खेत के कुएं में झांक कर देखा तो उसे अनिता की चप्पल तैरते हुए नजर गई। इस पर दिलीप ने हो हल्ला मचाया तो आसपास के खेत से लोग आ गए। कुएं में गल डाला तो अनिता का शव ऊपर आया जिसके बाद महेश का शव भी नजर आया।
Betul Accident : दुनावा क्षेत्र के जाम के एक कुएं में मिले मां बेटे के शव, डूबने से मौत होने की जताई जा रही आशंका
दिलीप द्वारा सरपंच संतोष गिरहारे को घटना की सूचना दी जिस पर संतोष ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी। दिलीप ने बताया कि अनिता बाजू के खेत के कुएं से हमेशा मवेशी के लिए पानी लेने जाती थी। सभवतः उसी दौरान घटना हो सकती है। पूरे मामले में पुलिस ने कुएं से शव बाहर निकाल कर मुलताई अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे गए हैं। जहां मंगलवार दोनो के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिए गए।
- यह भी पढ़ें : CCTV Camera: घर या ऑफिस में चोरी होने की टेंशन खत्म! अब चोर रहेंगे कोसों दूर, CCTV रखेगा हर जगह नजर
- यह भी पढ़ें : Betul Bus Fire Accident : बैतूल में बड़ा हादसा, EVM और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस भीषण आग, देखें वीडियो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।