skip to content

Betul Crime : कुंए में मिला सर हाथ कटे युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

By Ankit

Published on:

Betul Crime : कुंए में मिला सर हाथ कटे युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime : मुलताई- निकटतम ग्राम नरखेड एवं शेरगढ़ के  मध्य स्थित खेत के कुएं में एक  युवक की सर और हाथ कटी लाश मिली है। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नरखेड एवं शेरगढ़ मार्ग पर स्थित अशोक विश्वकर्मा के खेत मे बने कुएं में ग्रामीणों को युवक का शव दिखाई दिया। शव बहुत ही खराब स्थिति में था और शव का हाथ एवं सर नहीं था।

Betul Crime : कुंए में मिला सर हाथ कटे युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

युवक ने ट्रैकसूट जैसा पैंट शर्ट पहन रखा था और शव बगैर मुंडेर के कुएं में पानी के ऊपर तैर रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद शुक्रवार को शव बाहर निकाल गया। शव के साथ ही युवक की चप्पल भी मिली है ग्रामीणों का मानना है कि कुएं में शव  लगभग 20 दिन पहले डाला गया होगा। पुलिस ने मृग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है और शव को परीक्षण हेतु भेज दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment