skip to content

Betul Train Accident News: कान में इयरफोन लगाकर कर रहा था पटरी पार, तभी मालगाड़ी से टकराने से हुई युवक की मौत

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Train Accident News: कान में इयरफोन लगाकर कर रहा था पटरी पार, तभी मालगाड़ी से टकराने से हुई युवक की मौत
Source – Social Media
Betul Train Accident News: कान में इयरफोन लगाकर कर रहा था पटरी पार, तभी मालगाड़ी से टकराने से हुई युवक की मौत
File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons  WHATSAPP GROUP
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP

Betul Train Accident News: कान में इयरफोन लगाकर कर रहा था पटरी पार, तभी मालगाड़ी से टकराने से हुई युवक की मौत, बैतूल के पाथाखेड़ा में कल मंगलवार मालगाड़ी से टकराए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. पुलिस उसके पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार सारणी के आजाद नगर का रहने वाला 22 वर्षीय देवेंद्र नरवरे मंगलवार दोपहर काली मंदिर के पास रेलवे पटरी पर एक मालगाड़ी से टकरा (Betul Train Accident News) गया था. मंदिर से पूजा करने के बाद अपने घर लौटते समय पटरी पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गया.

बताया जा रहा है की मंदिर से लौट रहा यह युवक कान में ईयरफोन लगाए हुए था. जिसके कारण रेलवे ट्रैक से आ रही मालगाड़ी की आवाज उसे सुनाई नहीं दी. जहां घटना हुई वहां रेलवे ट्रैक घुमावदार है. जिसके कारण भी उसे मालगाड़ी आती नजर नहीं आई.

Betul Train Accident News: कान में इयरफोन लगाकर कर रहा था पटरी पार, तभी मालगाड़ी से टकराने से हुई युवक की मौत
Source – Social Media
Betul Train Accident News: कान में इयरफोन लगाकर कर रहा था पटरी पार, तभी मालगाड़ी से टकराने से हुई युवक की मौत

मालगाड़ी की स्पीड कम थी (Betul Train Accident News)

हालांकि मालगाड़ी की स्पीड कम थी, जिससे वह टकराकर दोनों पटरियों के बीच गिर गया था. इस दौरान वह जमीन से चिपका रहा. जिसके बाद एक कर मालगाड़ी के 52 डिब्बे उसके ऊपर से गुजर गए. मालगाड़ी के गुजरने के बाद (Betul Train Accident News) वहां से गुजर रही डबल्यूसीएल की एंबुलेंस के जरिए उसे पाथाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया था. यहां इलाज के दौरान उसने आज सुबह दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है की उसके सिर में मालगाड़ी की टक्कर की वजह से लगी चोट उसकी मौत का कारण बन गई. यह युवक बीए थर्ड ईयर का छात्र था. उसके पिता मजदूरी करते हैं. जबकि बड़ा भाई गुजरात में प्राइवेट जॉब करता है. युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons  WHATSAPP GROUP
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP

Leave a Comment