Betul Samachar:(बैतूल)। यूथ कांग्रेस ने बजरंगदल कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में तोड़फोड़ किये जाने के विरोध में शनिवार को धार्मिक तरीके से प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अंबरदीप बुनकर और जिला शहर अध्यक्ष विजय पारधी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ करके भाजपा कार्यकर्ताओं को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। इसके साथ ही प्रदेश सरकार से निष्पक्ष होकर तोड़फोड़ करने करने वालो पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने जबलपुर के स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ और मारपीट की है।
कर्नाटक में बीजेपी की जमीन खिसक गई है और मध्यप्रदेश में भी बीजेपी का बुरा हाल होने वाला है, इस वजह से बजरंग दल के कार्यकर्ता बौखला गए है। यह बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
हनुमान चालीसा पाठ में यह रहे शामिल
जानकारी के अनुसार जिला यूथ कांग्रेस ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित कर हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बैतूल विधान सभा अध्यक्ष मिथलेस राजपूत, युवा नेता हर्षवर्धन धोटे, शहर अध्यक्ष मोनू बडोनिया, सोनू राठौर अभिषेक राठौर, सुमित देशमुख, घोड़ाडोंगरी से विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष योगेश कवड़े, सौरभ मालवीय, सागर झरबड़े, महेश राजपूत, संतोष सीलूकर, महेश ऊइके, राजेंद्र हनोते, सारणी से मिथलेश सिंह, बंटी करोसिया, भूषण कांति, पिंटू मालवीय, रोहन भारती, सोनू सोनी, फ़ैयाज़ खान, अमन सिंह, गौरव परसाई, नितेश राय, रौनक सिंह, अजय भारती, दीपक कापसे, राणा सिंह, भैंसदेही से विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर, जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल, नरेश मोरे, मोहित राठौर, मुलताई से विधान सभा अध्यक्ष नीलेश साबले, विजय शिवहरे, करण लिखितकर, गौरव बारस्कर व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
- Also Read: Betul Accident News: आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत, आज राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा अंतिम संस्कार
- Also Read: Betul Samachar: सुबह माॅर्निंग वाक पर गई महिला कि पानी में डूूबने से मौत, नाले में मिला शव