लोकल समाचार

Betul News : मासोद शासकीय सुलभ शौचालय में पकड़ाई 6 पेटी बियर,पुलिस कर रही है जांच

Betul News: 6 boxes of beer caught in Masod Government Sulabh toilet, police is investigating

Join WhatsApp group

Betul News : मुलताई- मासोद ग्राम पंचायत के तिराहे पर स्थित शासकीय सुलभ शौचालय से पुलिस ने 6 पेटी बीयर बरामद की है। यह बियर की पेटियां गोवर्धन मायवाड़ की शिकायत पर पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि मासोद में बना सुलभ शौचालय नवनिर्मित है जिसमें ताले लगे हुए थे।

कुछ लोगों ने इसमे बीयर और शराब की पेटी रख दी शिकायतकर्ता गोवर्धन मायावाड ने बताया कि कुछ ही समय पहले दो मोटरसाइकिल से तीन-तीन पेटी शराब कुछ लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से इस सुलझ शौचालय के कमरे से लेगई है। जानकारो का मानना है कि यह शराब कहां से आई थी और क्यों यह पता लगाना पुलिस के लिए बहुत आसान है बियर की बोतलों के बेच नंबर से बियर का पता लगाया जा सकता है।

Betul News : मासोद शासकीय सुलभ शौचालय में पकड़ाई 6 पेटी बियर,पुलिस कर रही है जांच

किंतु पता लगा लेने के बाद में भी शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई हो पाएगी कहना कठिन है। बता दे की हाल ही में ग्राम गौला में मतदान दल की बस में लगी आग के कारण चार मतदान केदो की ईवीएम मशीन जल गई थी जहां कल 10 मई को चुनाव होना है और जहां कल मतदान होना है वह क्षेत्र मुलताई विधानसभा के पट्टन ब्लाक के मासोद ग्राम पंचायत से लगे हुए मतदान केंद्र है।

राजापुर, कुंदा रय्यत ,चीचली माल इस स्थिति में यह मामला संवेदनशील हो जाता है और पुलिस को चाहिए कि वह गंभीरता से ले। मसोद थाना प्रभारी एसआई बसंत अहाके ने बताया कि गोवर्धन मारवाड़ की शिकायत पर 6 पेटी बियर पकड़ी हैं जिसकी जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker