Betul Accident News: फोरलेन के पंखा जोड़ पर शनिवार को शाम 4.30 बजे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने चल रही कार को टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर 108 के स्टाफ ने पहुंचकर चार घायलों का उपचार किया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को पंखा चौकी में खड़ा करवाया।
आमला निवासी सचिन पिता रामराव खंडागले सहित नाहिया और आमला के चार लोग कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 2597 से बैतूल में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। बैतूल से आमला लौटते समय पंखा जोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 जीडी 6494 के चालक ने टक्कर मार दी। 108 के योगेश पवार ने बताया घटना से कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में सवार सचिन सहित अन्य लोगों को मामूली चोटें आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया।