अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई शहर में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना हो गई। यहां स्कूटी से जा रही एक युवती की सरेराह गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मुलताई पहुंच गए थे। इधर आमला में पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खेलते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके मोबाइल पर 40 हजार रुपए के लेन देन का प्रमाण मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई में बुधवार रात करीब 9.30 बजे सरेआम एक युवती की गला काट कर हत्या कर दी गई। वारदात गांधी चौक मटन मार्केट वाले रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि सिमरन (26) पिता अफजल स्कूटी से गांधी चौक की ओर आ रही थी। इसी बीच हमलावर ने चाकू से उसका गला काट दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मुलताई पहुंच गए हैं। पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपी सानिफ मलिक (26) को थाने लेकर आई है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना क्यों हुई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पवित्र नगरी में इस घटना से सनसनी का माहौल है।
इस खबर में क्या है,
ToggleIPL का सट्टा खेलते एक और आरोपी पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 03 मई को विश्वसनीय मुखबीर की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये पंजाब नेशनल बैंक के सामने रेल्वे स्टेशन आमला में दबिश देकर आरोपी विकास पोहल पिता सतपाल पोहल उम्र 27 साल निवासी रेल्वे कालोनी आमला को पकड़ा गया। वह पंजाब तथा मुम्बई के बीच चल रहे IPL मैच पर रूपये पैसों की हारजीत का दाँव लगाते हुए पकड़ा गया।
आरोपी ने बताया कि वह DREAMEXCH लिंक पर आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से आनलाइन सट्टा खेल रहा है। आरोपी का मोबाइल चैक करने पर लगभग 40 हजार रूपये का आन लाइन ट्रांजेक्शन IPL मैच के दौरान सट्टा लगाने के लिये करना पाया गया। आरोपी से आन लाइन हार जीत का दाँव लगाकर सट्टा खेलने के संबंध मे वैध लाइसेंस से बारे में पूछताछ करने पर कोई लाईसेंस नहीं होना बताया। आरोपी विकास पोहल का कृत्य अपराध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत पाया जाने से एक एण्ड्रायड मोबाइल फोन मय सिम कार्ड के, नगद 1500 रूपये सट्टा रकम तथा आनलाइन ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शाट विधिवत जप्त किए जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।