New Swift 2024: भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारूति सुजुकी अपनी नई जबरदस्त फीचर्स और एआई टेक्नालॉजी वाली स्विफ्ट को 9 मई को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरु कर दी है। मात्र 11 हजार रुपए देकर कोई भी इसकी बुकिंग करवा सकता है।
New Swift 2024: युवाओं का दिल धड़काने आ रही नई स्विफ्ट, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, मात्र इतने से करें बुकिंग
New Swift 2024 तस्वीरें हुई लीक
New Swift 2024: रिपोर्ट्स के मुताबिक नई स्विफ्ट को डीलरशिप पर देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई हैं। तस्वीरों में नई स्विफ्ट का डिजाइन काफी हद तक वैसा ही लगता है जैसा कि जापान में मौजूदा स्विफ्ट का है। अब जापानी स्विफ्ट को क्रैश टेस्ट में तो 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है, लेकिन भारत में लॉन्च होने वाली स्विफ्ट भी क्या उतनी ही मजबूत होगी ? यह देखना अब बाकी है।
New Swift 2024 का नया डिजाइन और बेहतर माइलेज
नई स्विफ्ट का फ्रंट लुक इस बार बोल्ड होगा। इसमें नए Fog लैंप और नए डिजाइन वाले व्हील्स मिलेंगे। इसके डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा। इसके साइड लुक और रियर प्रोफाइल को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। इसके अलावा इसके इंटीरियर में भी नयापन देखने को मिल सकता है।
New Swift 2024 का इंजन
नई स्विफ्ट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। एक लीटर में यह करीब 25.72 Kmpl की माइलेज देगी। पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज 3.3 Km ज्यादा रहेगी। इस बार इस कार में हाइब्रिड तकनीक को भी शामिल किया जाएगा।
सेफ्टी के लिए नई स्विफ्ट में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।भारत में स्विफ्ट खूब बिकती है, लेकिन यह कर सेफ्टी के मामले में कमजोर कार का टैग भी लगवा चुकी है। लेकिन माना जा रहा ही कि नया मॉडल पहले से ज्यादा मजबूत होगा।
- यह भी पढ़ें : Bargad Ke Ped Ke Upay: नौकरी-व्यापार में चाहते हैं तरक्की, तो करें यह बरगद के पेड़ के चमत्कारी उपाय, होगा हर समस्या का समाधान
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: बबली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, जब भी…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।