Flipkart Sale: सस्ते में टीवी, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन या दूसरे बड़े अप्लायंस खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है। इस प्लेटफॉर्म से आप सस्ते में इन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Flipkart Big Saving Days sale सेल चल रही है। इसकी शुरुआत आज यानी 2 मई से शुरू हो गई है, जिसमें आपको विभिन्न प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है।
इस सेल में मोबाइल, फैशन, टीवी, ब्यूटी, स्मार्ट गैजेट, होम एसेंशिएल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रोसरी कैटेगरी के सामान को को आप बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स…
Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर लगी ऑफर्स की भरमार, बंपर डिस्काउंट के साथ इतने सस्ते में मिल रहे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन
- यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Latest Price: खुशखबरी, फिर सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें क्या है लेटेस्ट रेट
TV अप्लायंस पर भी डिस्काउंट
सेल में पैनासोनिक 1।5 टन 5 स्टार एयर कंडिशनर को सिर्फ 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सैमसंग 236L 2 स्टार वाले फ्रिज को 22,690 रुपये में खरीदा जा सकता है। Mi A सीरीज़ 32 इंच स्मार्ट टीवी को ग्राहक इस सेल में से 11,024 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में 500W मिक्सर ग्राइंडर को 1,699 रुपये में घर लाया जा सकता है।
स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट
Flipkart Big Saving Days sale के दौरान स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। यहां Samsung, Realme, Redmi, Vivo, Motorola और Poco ब्रांड के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S23 को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पुरानी कीमत 64,999 रुपये है।
iPhone पर भी मिल रही है छूट
Flipkart Big Saving Days sale के दौरान Apple iPhone पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल के दौरान यूजर्स iPhone 15 को 64999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही iPhone 14 (128GB) को 58999 रुपये में लिस्टेड किया है।
वाशिंग मशीन और किचन अप्लायंसेज पर भी छूट
इसके अलावा Samsung के 8kg वाले वाशिंग मशीन को फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ 35,990 रुपये की बिक्री में खरीद सकते हैं। वहीं LivPure 45L के कूलर को 5,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यहां से ग्राहक वाटर प्यूरिफायर को 4,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट पर किचन अप्लायंस को 399 रुपये के शुरुआती कीमत पर भी परचेज कर सकते हैं। इसके अलावा सेल IFB, LG जैसे बड़े ब्रांड के माइक्रोवेव ओवन को 4,690 रुपये की रेंज में खरीदा जा सकेगा।
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएं, अगर वह हमें निगले तो मर जाएं
- यह भी पढ़ें : Shivangi Kushal Engagement: फिर बजेगी शहनाई, TV की ये स्टार जोड़ी सगाई कर रिश्ते पर लगाएंगे मुहर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।