skip to content

Mahindra Scorpio : सबके दिलों में राज करने वाली महिंद्रा स्कार्पियो अपडेटेड लुक में मचाएगी धमाल, फाड़ू फीचर्स और कीमत बस इतनी ही…

Published on:

Mahindra Scorpio : सबके दिलों में राज करने वाली महिंद्रा स्कार्पियो अपडेटेड लुक में मचाएगी धमाल, फाड़ू फीचर्स और कीमत बस इतनी ही...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Mahindra Scorpio : भारत के फोर व्हीलर मार्केट में कपंनी Mahindra अपनी शानदार और दमदार वाहन पेश करने के लिए जानी जाती है। इस कपंनी के वाहन देश से लेकर विदेशों तक में लोग बेहद पसंद करते है। जिसमें Mahindra Scorpio को खरीदने का सपना हर कोई देखता है। यदि आप इस गाड़ी को खऱीदने के बारे मे सोच रहे है तो इस एसयूवी को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते है। चलिए जानते है…

Credit – Social Media

Mahindra Scorpio SUVs powerful engine

महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) के इंजन की बात करें तो इसमें 2184cc का चार सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 130bhp पावर के साथ ही 300Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की है। इसमें आपको 7 और 9 सीट कॉन्फिगरेशन मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस एसयूवी में कंपनी460 लीटर का बूट स्पेस ऑफर करती है।

Credit – Social Media

Mahindra Scorpio SUVs Features

महिंद्रा क्लासिक एस वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इसमें बोनट स्कूप, सेकेंड रो में एसी वेंट, एलईडी टेल लैंप, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, 17 इंच स्टील व्हील, डुअल एयरबैग्स, डुअल टोन इंटीरियर, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट, इंटेलीपार्क और माइक्रो हाइब्रिड टेक दिया गया है।

वहीं S11 वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर कुछ अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है जिसमें डीआरएल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रूज कंट्रोल,ऑटो एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रियर वाइपर, साइड फुटस्टेप, डुअल टोन क्लैडिंग, एलईडी आईब्रो, स्पॉइलर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra Scorpio : सबके दिलों में राज करने वाली महिंद्रा स्कार्पियो अपडेटेड लुक में मचाएगी धमाल, फाड़ू फीचर्स और कीमत बस इतनी ही...
Credit – Social Media

Mahindra Scorpio SUVs Price

कंपनी की एसयूवी महिंद्रा स्कार्पियो ( Mahindra Scorpio) 13.59 लाख रुपये से 17.35 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में आती है। वैसे ऑनलाइन इसे इससे काफी कम कीमत पर भी सेल किया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment