skip to content

Train Accident : रेलवे ट्रेक के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, ट्रेन से गिरकर मौत

By Ankit

Published on:

Train Accident : रेलवे ट्रेक के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, ट्रेन से गिरकर मौत

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Train Accident : नागपुर से भोपाल की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियां में मिला है। आशंका है कि मृतक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शाहपुर टीआई जयपाल इवनाती के मुताबिक रेलवे प्रबंधन से इस लाश के बारे में जानकारी मिली थी। जिस पर थाने का पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया था। यह लाश बरबट पुर स्टेशन से आगे चिखलदा खुर्द के पास भोपाल की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक के किनारे एक झाड़ियों में पड़ी पाई गई है।

Train Accident : रेलवे ट्रेक के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, ट्रेन से गिरकर मौत

आशंका है कि किसी ट्रेन से गिरने के कारण मृतक की मौत हुई है। उसके सिर में गिरने से लगी चोट पाई गई है। पीएम के बाद मृतक की मृत्यु का स्पष्ट कारण सामने आ सकेगा। मृतक लोवर टी शर्ट पहने हुए हैं।उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल लाश मौके से उठवाकर शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई गई है। जहां उसका पीएम करवाया जाएगा। लाश की जिस तरह की स्थिति है। उससे लग रहा है कि यह दो से तीन दिन पुरानी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment