Maruti Suzuki eVX: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भारतीय बाजार में काफी बढ़ गई है। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जल्द ही एंट्री करने वाली है रिपोर्ट्स की माने तो इलेक्ट्रिक वाहन के भारी डिमांड के बीच मारुति अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने से पहले कई तरह के टेस्ट का सामना कर रही है। Maruti Suzuki eVX, जल्द बाजार में आने की संभावना है।
Maruti Suzuki eVX सिंगल चार्ज में देगी 550 किलोमीटर की रेंज
कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को लेकर पहले ही जानकारी दी जा चुकी है। कंपनी के मुताबिक इस एसयूवी को फुल चार्ज के बाद 550 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। एसयूवी को इतनी दूरी तक ले जाने के लिए 60kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाएगा।
Maruti Suzuki eVX Interior and Features
इंटीरियर में एक वायरलेस चार्जर, फ्रंट-वेंटिलेटेड सीटें, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ एक ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियरव्यू मिरर सहित कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले दोनों को सपोर्ट करने वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अनइंटरप्टेड कनेक्टिविटी और कई एंटरटेनमेंट ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Maruti Suzuki eVX Specifications
अभी मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में नहीं है लेकिन इस साल एंट्री कर सकती है। मारुति सुजुकी साल के आखिर तक देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस कर चुकी है, जिसका नाम “eVX” है। इसे दो बैटरी पैक ऑप्शन 48kWh और 60kWh के साथ लाया जा सकता है। उम्मीद है कि यह लगभग 550km रेंज ऑफर कर सकेगी। इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के गुजरात प्लांट में होगी।
- यह भी पढ़ें : Interesting Questions: चाय में घी डालकर खाने से कौन-सी बिमारी 2 दिन में तुरंत ठीक होती है? 99% लोग नहीं जानते है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।