skip to content

Moto G64 5G: लो खत्म हुआ इंतजार! धाकड़ एंट्री के साथ मार्केट में आया धमाकेदार Smartphone

Published on:

Moto G64 5G: लो खत्म हुआ इंतजार! धाकड़ एंट्री के साथ मार्केट में आया धमाकेदार Smartphone

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Moto G64 5G: मोटोरोला ने अपने ग्राहकों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार moto g64 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। आइए इसकी कीमत, स्पेक्स और फीचर्स के बारे में…

Moto G64 5G: लो खत्म हुआ इंतजार! धाकड़ एंट्री के साथ मार्केट में आया धमाकेदार Smartphone

Credit – Social Media

Moto G64 5G स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.5-इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz LCD स्क्रीन में आता है। साथ ही 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा 560 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 12GB रैम सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 12GB वर्चुअल रैम दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। फोन में एंड्रॉइड 15 अपडेट के साथ 3 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Credit – Social Media

डिस्प्ले: 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, फुल एचडी+ (2400×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और सेंटर्ड पंच होल नॉच

प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC, PowerVR BXM-8-256 GPU

स्टोरेज: 128GB / 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज और एक (हाइब्रिड) माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट

मेमोरी: 8GB/12GB LPDDR4X रैम

सॉफ्टवेयर: MyUX, Android 14 पर आधारित. Android 15 पर अपग्रेड करने योग्य; तीन साल के सुरक्षा पैच अपडेट के लिए सपोर्ट.

फ्रंट कैमरा: f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP सेंसर

कैमरा: f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 118° फील्ड ऑफ व्यू और मैक्रो विज़न के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक LED फ्लैश

बैटरी: 6,000mAh

चार्जिंग सपोर्ट: 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो, मोटो स्पैटियल साउंड और 3.5 मिमी ऑडियो जैक

सेक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक

अन्य: IP52 वाटर रसिस्टेंस डिजाइन, मोबाइल के लिए थिंकशील्ड, मोटो सिक्योर

कनेक्टिविटी: डुअल-सिम, 5जी (14 बैंड), वाईफाई 5 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी 2.0

Moto G64 5G: लो खत्म हुआ इंतजार! धाकड़ एंट्री के साथ मार्केट में आया धमाकेदार Smartphone
Credit – Social Media

Moto G64 5G Price

मोटोरोला ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। Moto G64 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में आता है। बता दें कि ये फोन का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसमें बाद में बदलाव होगा।

ये हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसे Flipkart और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment