Today Betul News: नगर के बस स्टैंड पर अगस्त माह में समाजसेवी लोकेश गीदकर द्वारा बैतूल जिले का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा स्थापित करवाया गया था। जो कि मुलताई की शान बन चुका है। करीब 4 महीने पहले तेज हवा के कारण यह तिरंगा झंडा फटने के बाद इसे बदल दिया गया था। वहीं कुछ दिनों पहले भी फिर से यह तिरंगा झंडा फटने के कारण इसे उतार लिया गया था। आज शनिवार फिर से नया तिरंगा झंडा लगा दिया गया है।
इस अवसर पर सर्वप्रथम गायत्री परिवार के रामदास देशमुख एवं मीरा देशमुख द्वारा विधि विधान से गायत्री मित्रों का उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना की गई। वहीं निखिल जैन, कृष्णा पवार, शुभम पंडाग्रे, प्रकाश साहु, विक्की पवार, राबिन सिंह परिहार, राजेश पवार, शाहीद भाई, रामचरण मालवीय और कुलदीप पहाड़े आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने तिरंगा झंडा लगाने में मदद की।
तिरंगे के आसपास गंदगी देख नाराज हुए नगरवासी (Today Betul News)
नगर के बस स्टैंड किसान स्तंभ के पास लगे तिरंगे झंडे के पास गंदगी देखकर नगरवासियों ने नाराजगी व्यक्ति की और उक्त स्थान पर नगर पालिका द्वारा लगातार साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की मांग की गई। तिरंगे झंडे के आसपास कचरा जमा हो चुका था, जिसे वहां उपस्थित नगर वासियों द्वारा साफ किया गया।
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar : मुलताई नगर के बस स्टैंड पर एक चाय की दुकान पर से पैसों से भरा पर्स हुआ चोरी, सीसीटीवी फुटेज सामने
- यह भी पढ़ें : Interesting Questions: चाय में घी डालकर खाने से कौन-सी बिमारी 2 दिन में तुरंत ठीक होती है? 99% लोग नहीं जानते है?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।