करियर

Interesting Questions: चाय में घी डालकर खाने से कौन-सी बिमारी 2 दिन में तुरंत ठीक होती है? 99% लोग नहीं जानते है?

Interesting Questions: Which disease is cured immediately in 2 days by eating ghee mixed with tea? 99% people don't know?

Join WhatsApp group

Interesting GK Questions: जनरल नॉलेज (general knowledge) होना सभी के लिया बहुत जरूरी हैं. यदि आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत हैं. कई लोग नॉलेज (knowledge) के लिए भी GK पढ़ते हैं. इसे जुड़े कई प्रश्न और उसके जवाब काफी मजेदार भी होते हैं. सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है.

आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो आपकी मुश्‍किलें हल हो जाएंगी.

Interesting Questions: चाय में घी डालकर खाने से कौन-सी बिमारी 2 दिन में तुरंत ठीक होती है? 99% लोग नहीं जानते है?

प्रश्‍न का उत्‍तर नीचे दिया गया है :-

Interesting Questions: चावल का मांड पीने से कौन-सी बीमारी तुरंत ठीक होती है?
Credit – Social Media

Interesting GK Questions: करेंट अफेयर्स 2024

  • प्रश्न. हर वर्ष किस तिथि को ‘विश्व जल दिवस’ मनाया जाता है?

उत्तर: 22 मार्च

  • प्रश्न. ‘चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम’ का आयोजन कहाँ में किया गया है?

उत्तर: नई दिल्ली

  • प्रश्न. किसने भारत को अपने डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का सह-अध्यक्ष चुना है?

उत्तर: ‘अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ’

  • प्रश्न. किस प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना को ‘महाराष्ट्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: ‘डॉ. उमा रेले’

  • प्रश्न. कौन यूरोपीय देश के पहले अश्वेत नेता बने हैं?

उत्तर: वॉन गेथिंग

  • प्रश्न. किसको पूनावाला फिनकॉर्प के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?

उत्तर: अरविंद कपिल

  • प्रश्न. किस बैंक ने एडवांस इंटरेस्ट रेट कर कुछ नियमों का पालन न करने पर ‘डीसीबी बैंक’ और ‘तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक’ पर जुर्माना लगाया है?

उत्तर: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया

  • प्रश्न. किसको खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

उत्तर: पृथ्वी विज्ञान मंत्री ‘किरेन रिजिजू’

Intresting GK Questions: यहां उत्‍तर देखें

उत्‍तर: चाय में घी मिलाकर पीने से स्वास्थ्य संबंधित आपको कई लाभ होंगे जो आपको पता भी नहीं होगा यह आपके शरीर की कई बड़ी से बड़ी बीमारी को आसानी से गायब कर सकता है घी हेल्दी फैट्स, लिनोलिक एसिड, ओमेगा-3 और 9 फैटी एसिड के साथ ही विटामिन A, K, E से भरपूर होता है। साथ ही इसमें मॉइस्चराइजिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। इससे दिल स्वस्थ, याददाश्त में सुधार आता है, साथ ही इम्युनिटी बूस्ट होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker