Realme Narzo 5G : Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। साथ ही 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा।
स्पेसिफिकेशन्स?
Realme Narzo 70 5G में 6।67-inch का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग मिलती है।
ऑप्टिक्स की बात करें, तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5।0 पर काम करता है। इसे दो साल का एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
वहीं Realme Narzo 70x 5G में 6।72-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Realme Narzo 5G : रियलमी लाया यह धांसूू स्मार्टफोन, कम कीमत 16 जीबी रैम और जबरदस्त फीचर्स
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो बारिश में कितनी भी भीग जाए, लेकिन गीली नहीं होती?
Realme Narzo 70 कीमत?
Realme Narzo 70 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, Narzo 70x 5G को भी दो वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
रियलमी के ये दोनों फोन Forest Green और Ice Blue कलर ऑप्शन में आते हैं। Narzo 70x 5G की पहली सेल आज शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच और Narzo 70 5G की पहली सेल कल यानी 25 अप्रैल 2024 को शाम 6 से 8 बजे के बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Realme की वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी।
पहली सेल में इन दोनों फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। केवल Narzo 70x 5G के 6GB RAM + 128GB वेरिएंट पर 1,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।
Source – Internet
- यह भी पढ़ें : MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में आंधी-बारिश का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ, लड़की- नेत्र नेत्र चाय। सास- क्या मतलब…
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।