skip to content

 Best Jio Recharge Plan : सबसे बेस्‍ट है जीयो का ये प्‍लान, रोज मिलेगा 2.5GB Data साथ में Free OTT और फ्री कॉलिंग

Published on:

 Best Jio Recharge Plan : सबसे बेस्‍ट है जीयो का ये प्‍लान, रोज मिलेगा 2.5GB Data साथ में Free OTT और फ्री कॉलिंग

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Best Jio Recharge Plan : भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाले टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से ढेरों रीचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें ढेर सारे डाटा के अलावा कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा कई प्लान्स के साथ फ्री OTT का लुत्फ उठाने का विकल्प भी दिया जा रहा है। हम ऐसे प्लान्स की लिस्ट आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में 2.5GB डेली डाटा मिलता है। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

 Best Jio Recharge Plan : सबसे बेस्‍ट है जीयो का ये प्‍लान, रोज मिलेगा 2.5GB Data साथ में Free OTT और फ्री कॉलिंग

3662 रुपये वाला जियो प्लान

यह रिचार्ज प्लान 2.5GB प्रतिदिन डाटा ऑफर करता है। यह 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। यूजर्स को डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। साथ ही Sony Liv, ZEE5, JioTv, JioCinema और JioCloud के मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

2, 999 रुपए वाले प्लान का जानें फायदा

जियो के हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं वह 2,999 रुपये के कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को 365 दिनों तक की लंबी वैलिडिटी मिलती है। हो सकता है ये आपको एक बार के लिए थोड़ा महंगा जरूर लगे लेकिन अगर आप इसकी मंथली कॉस्ट देखेंगे तो यह काफी कम है। इसमें आपको हर महीने 230 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी के लिए 912.5GB का डेटा मिलता है। यानी आप हर रोज 2.5GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

349 रुपये वाला जियो प्लान ( Best Jio Recharge Plan)

सबसे सस्ते 349 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को 2.5GB डेली डाटा के अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। साथ ही इसके साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। टेक ऑटो (Tech Auto News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment