skip to content

Ranu Mandal Video Viral : रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल ने दुल्हन बनकर गाया ऐसा गाना, जिसे सुन लोग बोले – ‘इससे अच्छा तो हम अंधे’…

Published on:

Ranu Mandal Video Viral : रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल ने दुल्हन बनकर गाया ऐसा गाना, जिसे सुन लोग बोले - 'इससे अच्छा तो हम अंधे'...

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Ranu Mandal Video Viral : रानू मंडल… एक ऐसा नाम जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुई रानू मंडल अब पहचान की मोहताज नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिला और कई रियलिटी शो में भी पहुंची। सोशल मीडिया पर रानू मंडल का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह दुल्हन बनकर गाना गाते हुए दिखाई दे रही है। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।

Ranu Mandal Video Viral : रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल ने दुल्हन बनकर गाया ऐसा गाना, जिसे सुन लोग बोले – ‘इससे अच्छा तो हम अंधे’…

देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rabi Pal (@rabi.pal.7773631)

Ranu mandal ने दुल्हन बनकर गाया गाना

रानू मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राबी पाल नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया, जिसमे आप देख सकते है कि रानू मंडल चटख लाल साड़ी में सजी धजी खड़ी हैं। उन्होंने सिर पर मुकुट पहना है। बालों में गजरा भी लगाया है। सिर पर बेंदा, कानों में बूंदे, गले में माला और हाथों में कंगन के अलावा हाथ फूल भी पहने हैं और करधनी भी बांधी है। इस हेवी लुक के साथ रानू मंडल कोई गाना गा रही हैं। हालांकि वो जिस भाषा में गाना गा रही हैं वो सबके लिए समझना आसान नहीं है।

लोगों ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रानू मंडल के इस वीडियो पर कई लोगों ने अपने अपने तरीके से कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा।।।ये तो कुरकुरे मांग रही है। एक और यूजर ने लिखा… रानू जी आपको देखकर मुझे बहुत डर लग रहा है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा… अच्छा है कि मैं अंधा हूं वरना ये सब देखकर मैं अंधा हो जाता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment