skip to content

Betul Crime News: महिला ने लिव-इन में रहने से किया इंकार, गुस्‍से में आकर उसके बच्चे की कर दी हत्या

By Ankit

Published on:

Betul Crime News: महिला ने लिव-इन में रहने से किया इंकार, गुस्‍से में आकर उसके बच्चे की कर दी हत्या

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: बैतूल में 6 साल के बच्चे की बीयर की बोतल से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बच्चा, अपनी मां और आरोपी के साथ रह रहा था। कुछ दिनों पहले विवाद के बाद महिला बच्चे को आरोपी के पास छोड़कर चली गई थी। इसी गुस्से में उसने बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना गंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह की है।

जानकारी के अनुसार, 6 साल का शिवा उर्फ शिवम मंगलवार सुबह स्कूल गया था। यहां से आरोपी गणेश मीना उसे अपने साथ ले गया। सदर बाजार के ईएलसी कॉलोनी में गणेश ने बीयर की बोतल तोड़ी और बच्चे का गला रेत दिया। आरोपी को खून से सना देख कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे डायल 100 को हत्या की सूचना मिली थी। गंज पुलिस तत्काल वीवीएम कॉलेज के सामने घटनास्थल पर पहुंची। पड़ताल में मां के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद उसे सूचित किया गया।

Betul Crime News: महिला ने लिव-इन में रहने से किया इंकार, गुस्‍से में आकर उसके बच्चे की कर दी हत्या

Betul Crime News: महिला ने लिव-इन में रहने से किया इंकार, गुस्‍से में आकर उसके बच्चे की कर दी हत्या

गैराज में ले जाकर की बच्चे की हत्या

ईएलसी कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र थॉमस ने बताया, मेरे गैराज से कुछ आवाजें आ रही थीं। मुझे लगा कि चोर होगा। जाकर देखा तो एक युवक झोला लिए बाहर निकला। उसे पकड़कर झोला चेक किया तो उसमें से खून लगी चीजें मिलीं। उसके हाथ और पैर में भी खून लगा हुआ था। पूछने पर भी कुछ नहीं बोला। पत्नी तत्काल मोहल्ले वालों को लेकर आई। अंदर देखा तो एक बच्चा लहूलुहान पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद डायल 100 को कॉल कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आरोपी के साथ रह रहा था बच्चा

गंज पुलिस के अनुसार शिवा उर्फ शिवम अपनी मां संगीत और आरोपी गणेश मीणा के साथ रह रहा था। दोनों करीब 9 महीने से किराए के कमरे में लिव-इन में रह रहे थे। दोनों के बीच विवाद होने लगे थे। इसके बाद महिला बच्चे को आरोपी के पास छोड़कर सारणी रहने चली गई।

आरोपी इस बात से नाराज था कि उसके बच्चे की परवरिश उसे करना पड़ रही है। शराब के नशे में धुत आरोपी ने बदला लेने के लिए बच्चे की हत्या कर दी। महिला की शादी गोंदू मंडई गांव के अरुण से हुई थी। अरुण गांव में रहकर खेती करता है। महिला बच्चे के साथ बैतूल में रह रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान हरदा जिले के खिरकिया के रहने वाले गणेश मीणा से हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment