लोकल समाचार

Betul Samachar: बैतूल में फांसी पर झूला युवक, कारण अज्ञात, जांच पर जुटी पुलिस

Betul Samachar: Young man hanged to death in Betul, reason unknown, police engaged in investigation

Betul Samachar: बैतूल में फांसी पर झूला युवक, कारण अज्ञात, जांच पर जुटी पुलिस
Source – Social Media
Betul Samachar: बैतूल में फांसी पर झूला युवक, कारण अज्ञात, जांच पर जुटी पुलिस
File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons  WHATSAPP GROUP
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP

Betul Samachar: जिले के लिंक रोड सदर निवासी एक अधेड़ किसान और व्यावसाई का शव उसी के खेत में फांसी पर लटकी हालत में मिली. पुलिस ने शव फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कर जिला अस्पताल (Betul Samachar) लाया. जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, विजय पिता दयाराम डिगरसे (53) निवासी लिंक रोड सदर बैतूल जो सोमवार अपने घर से परिजनों को ग्राम रोंढा में स्थित खेत जाने का बोलकर गए थे. जब वह मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे. तो परिजन सुबह 8 बजे के आसपास खेत पर गए. परिजनों ने देखा कि विजय डिगरसे का शव खेत में स्थित मकान पर फांसी के फंदे पर लटका हुए हैं.

जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल बैतूल बाजार (Betul Samachar) पुलिस को दी इसके बाद बैतूल बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया गया और शव को जिला अस्पताल लाया गया.

जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि विजय डिगरसे लिंक रोड पर फोटो कॉपी की दुकान चलाते थे.बीच-बीच में ग्राम रोंढा में स्थित अपने खेत देखने के लिए भी जाते थे.

हालांकि, शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या मान रही है. लेकिन इसके अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.

File:WhatsApp logo-color-vertical.svg - Wikimedia Commons  WHATSAPP GROUP
File:Telegram logo.svg - Wikimedia Commons  TELEGRAM GROUP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker