WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |
Betul Samachar: जिले के लिंक रोड सदर निवासी एक अधेड़ किसान और व्यावसाई का शव उसी के खेत में फांसी पर लटकी हालत में मिली. पुलिस ने शव फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा कर जिला अस्पताल (Betul Samachar) लाया. जहां पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, विजय पिता दयाराम डिगरसे (53) निवासी लिंक रोड सदर बैतूल जो सोमवार अपने घर से परिजनों को ग्राम रोंढा में स्थित खेत जाने का बोलकर गए थे. जब वह मंगलवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे. तो परिजन सुबह 8 बजे के आसपास खेत पर गए. परिजनों ने देखा कि विजय डिगरसे का शव खेत में स्थित मकान पर फांसी के फंदे पर लटका हुए हैं.
- खबर ये भी है- Husband-Wife Jokes : पत्नी- सुनों जी अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूँगी…
जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल बैतूल बाजार (Betul Samachar) पुलिस को दी इसके बाद बैतूल बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया गया और शव को जिला अस्पताल लाया गया.
- खबर ये भी है- Train Engine Facts: क्या आप जानते हैं! भारतीय रेल्वे का इंजन कितने CC का होता है, सच्चाई जान होश उड़ जाएंगे
जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने बताया कि विजय डिगरसे लिंक रोड पर फोटो कॉपी की दुकान चलाते थे.बीच-बीच में ग्राम रोंढा में स्थित अपने खेत देखने के लिए भी जाते थे.
हालांकि, शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या मान रही है. लेकिन इसके अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.
- खबर ये भी है- B.Tech Pani Puri Wali: ‘बीटेक पानीपुरी वाली’, Bullet से की थी शुरूआत अब Thar से बेचेगी गोलगप्पे… देखें वीडियो
WHATSAPP GROUP |
TELEGRAM GROUP |