Viral Video: आजकल यूं तो बॉलीवुड में हर महीने कई गाने रिलीज होते हैं, लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं, जो लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं और फिर वो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगते हैं। ऐसा ही एक गाना है ‘दिल संभल जा जरा‘, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गाया यह गाना। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Viral Video: शख्स ने गाया ऐसा गाना जिसे सुन लोग हुए उसके दीवाने, बोले – ये है भविष्य का अरिजीत सिंह
वायरल हुआ वीडियो
आप सभी ने इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर 2’ तो जरूर ही देखी होगी। अगर फिल्म नहीं देखा है तो भी ‘दिल संभल जा जरा’ गाने को तो जरूर ही सुना होगा। सोशल मीडिया पर जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, वह इसी गाने को अपने अंदाज में गाता हुआ नजर आ रहा है। शख्स ने पूरा गाना तो नहीं गाया मगर उसने जितनी भी लाइनें गाई, लोग उसी को सुनकर तारीफ करन लगे। बिना किसी म्यूजिक और ऑटो ट्यून के शख्स ने ऐसे गाया जैसे वह काफी मशहूर सिंगर है और फिल्मों में गानें गाता है।
देखें वीडियो…
View this post on Instagram
- यह भी पढ़ें : Google New Feature: WhatsApp की कर देगा छुट्टी! Google का नया फीचर, बिना इंटरनेट, नेटवर्क के भी होंगी चैटिंग
- यह भी पढ़ें : GK Quiz: वो कौन है, जिसके पास सुबह सिर गायब हो जाता है, पर रात में सिर आ जाता है? दम है तो जवाब दो!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।